“अब मछली पकड़नी पड़ रही है…” सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी के तालाब में मछली पकड़ने वाले वीडियो पर कसा तंज, देखें क्या कहा
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बेगूसराय में तालाब में मछली पकड़ते राहुल गांधी का वीडियो वायरल हाे रहा है. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसा है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल धुआंधार चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेगूसराय में मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया. इस दौरान वो तालाब में उतरे और मछली पकड़ने के लिए मछुआरों के साथ मिलकर जाल डालने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. इस बीच राहुल गांधी की इस वीडियो पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का तंज भरा रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि 78 सालों में गांधी परिवार ने देश को सिर्फ लूटने का काम किया है. देश चाहता है कि गांधी परिवार कुछ काम करे.
सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो पर तंज कसते हुए बिहार के डिप्टी सीएम और मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने कहा, "काम तो कुछ कर ही रहे हैं ना...यही तो देश चाहता है कि गांधी परिवार कुछ काम करे." उन्होंने गांधी परिवार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि "78 सालों में गांधी परिवार ने देश को सिर्फ लूटने का काम किया है." सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि अब हालात ऐसे हैं कि नरेंद्र मोदी के डर से राहुल गांधी को मछली पकड़नी पड़ रही है और जलेबी भी छाननी पड़ रही है.
तालाब में उतरे थे राहुल
शनिवार को बेगूसराय में राहुल गांधी ने स्थानीय मछुआरों के साथ मिलकर मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में भाग लिया. वह खुद तालाब में उतरे और मछुआरों के साथ जाल डालने लगे. इस दौरान उनके साथ वीआईपी चीफ मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. इन तीनों नेताओं ने एक साथ तालाब में उतरकर ग्रामीणों के साथ बातचीत की और स्थानीय भोजन का स्वाद भी लिया. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने राहुल गांधी के इस कदम को "सिर्फ एक गतिविधि नहीं, बल्कि बिहार की मिट्टी से जुड़ने का संदेश" बताया था.
यह भी पढ़ें...
बिहार कब हैं विधानसभा चुनाव?
आपको बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए इस बार चुनाव दो फेज में हो रहा है. पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जिसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारापुर सीट भी शामिल है. वहीं, दूसरे फेज का चुनाव 11 नवंबर को होगा. इसके बाद 14 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में तालाब में उतरे राहुल गांधी ने मछुआरों के साथ पकड़ी मछली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो










