बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद ही कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, शकील अहमद ने पार्टी से दिया इस्तीफा 

Shakil Ahmed Resignation: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के खत्म होते ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बिहार के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. शकील अहमद ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा भेजा है.

Shakeel Ahmad resigns from Congress
शकील अहमद ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
social share
google news

Shakeel Ahmad Resignation: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों फेज में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई. लोगों ने काफी बढ़-चढ़कर मतदान किया. वोटिंग के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल में NDA(एनडीए) की सरकार बनती दिख रही है और MGB(महागठबंधन) एक बार फिर दूसरे नंबर पर आ गई है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. बिहार से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. शकील अहमद ने पार्टी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. शकील अहमद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजते हुए कहा कि उन्होंने यह फैसला भारी मन से लिया है.

इस्तीफा में शकील अहमद ने लिखी ये बात

कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे गए इस्तीफे में शकील अहमद ने लिखा है कि, 'मैं कांग्रेस की विचारधारा और सिद्धांतों पर आज भी पूरा विश्वास रखता हूं. मेरा पार्टी छोड़ना(इस्तीफा) का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी दूसरे पार्टी में शामिल हो रहा हूं. मेरे जीवन का आखिरी वोट कांग्रेस को ही जाएगा.'

इस्तीफे के पीछे की वजह?

मिली जानकारी के मुताबिक शकील अहमद के लिए यह फैसला आसान नहीं था. लेकिन बिहार कांग्रेस के अंदरूनी मतभेद और राज्य नेतृत्व में असंतोष की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ा है. वहीं करीबी सूत्रों ने कहा है कि, शकील अहमद पिछले कुछ वक्त से पार्टी से अपनी लगातार हो रही उपेक्षा के कारण नाराज थे.

यह भी पढ़ें...

शकील अहमद ने कही ये बात?

शकील अहमद ने इस्तीफे के बाद न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए कहा कि, 'मैंने भारी मन से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. लेकिन मेरे इस्तीफे का ये मतलब कतई नहीं है कि मैं दूसरी पार्टी में शामिल होने जा रहा. मेरे पूर्वजों की तरह, मुझे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों में पूरा विश्वास है और मैं हमेशा इनका समर्थक रहूंगा. मेरे जीवन का आखिरी वोट भी कांग्रेस पार्टी को ही जाएगा.

शकील अहमद का राजनीतिक सफर

शकील अहमद का राजनीतिक करियार काफी लंबा रहा है. बिहार के मधुबनी जिले से संबंध रखने वाले शकील अहमद तीन बार विधायक (1985-90, 1990-95, 2000-04) और दो बार सांसद  (1998, 2004) भी रह चुके हैं. उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष के हिसाब से 2000 से 2003 तक काम किया है. साथ ही वे बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर भी कार्यरत थे.

शकील अहमद की तीन पीढ़िया कांग्रेस से जुड़ा रहा है. उनके पिता शकूर अहमद 1952 से लेकर 1977 तक पांच बार विधायक चुने गए थे, वहीं दादा अहमद गफूर 1937 में विधायक बने थे.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में किसकी बनेगी सरकार? तमाम एग्जिट पोल के बाद फलोदी सट्टा बाजार का चौंकाने वाला अनुमान आया! 

    follow on google news