'झकझोर दिया...', दुलारचंद हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह पर बरसे JDU नेता नीरज कुमार!
पटना पुलिस ने दुलारचंद यादव हत्या मामले में JDU नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा- मोकामा पहले कत्लगाह था.

पटना पुलिस ने दुलारचंद हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद, JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने विपक्ष और तेजस्वी यादव के साथ इस हत्या को लेकर इशारों ही इशारों में अनंत सिंह पर भी जमकर निशाना साधा है.
नीरज कुमार ने क्या कहा?
नीरज कुमार ने अपनी जन्मभूमि मोकामा की पुरानी स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि मोकामा "कतलगाह बना हुआ था." उन्होंने दावा किया कि 24 नवंबर 2005 के बाद भी यहां आपराधिक घटनाएं होती रहीं, लेकिन दुलारचंद की घटना ने "सामाजिक सौहार्द को झकझोर दिया."
जेडीयू प्रवक्ता ने नीतीश कुमार की सरकार का बचाव करते हुए कहा कि सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है. उन्होंने कहा, "हमने पहले भी कहा था की अपराध के मामले में हम जाति देखते है ना धर्म देखते हैं ना वंश देखते है ना गोत्र देखते है तो कारवाई तो हो गई."
यह भी पढ़ें...
तेजस्वी यादव पर तीखा हमला
नीरज कुमार ने सीधे तेजस्वी यादव को सवाल के घेरे में लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी की पार्टी ने 76% आपराधिक छवि के लोगों को टिकट दिया है, जैसा कि ADR की रिपोर्ट बताती है. उन्होंने कहा, "आप गुनाहगार हैं. राजनीति में भी आप जंगल राज लाना चाहते हैं."
उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता जानती है कि "नीतीश कुमार जी है तो हम महफूज हैं, सुरक्षित हैं. बेटियां उड़ान भरेगी, यह संकल्प अगर कोई पूरा कर सकता है तो नीतीश कुमार जी ही पूरा कर सकते हैं." उन्होंने सरकार पर आरोप लगाने वाले प्रीतलाल यादव की भूमिका पर भी सवाल उठाए.
देखिए नीरज कुमार का वीडियो










