मुख्यमंत्री का सपना ले रहे तेजस्वी यादव को मिला झटका! नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी मिलने के भी पड़े लाले!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में RJD का प्रदर्शन बेहद खराब दिख रहा है. इस चुनाव में आरजेड़ी लगभग 24-25 सीटों पर सिमटती दिख रही है.

NewsTak
social share
google news

Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए अच्छा साबित होता नहीं दिख रहा है. अब आए रुझानों के अनुसार, यह चुनाव RJD के सबसे निराशाजनक प्रदर्शनों में से एक साबित हो रहा है. पार्टी का प्रदर्शन खराब दिख रहा है कि मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी यादव के लिए अपनी खुद की राघोपुर सीट बचाना भी मुश्किल होता दिख रहा है.और RJD पार्टी खुद के दम पर नेता प्रतिपक्ष की सीट हासिल करने से भी दूर नजर आने लगी है. 

खतरे के निशान पर RJD

ताजा अपडेट्स के मुताबिक, RJD केवल 24 से 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. लेकिन RJD फिलहाल नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने के लिए आवश्यक 25 विधायकों के आसपास ही नजर आ रही है. अगर सीटों की संख्या कम होती है तो वह बिहार में अपने दम पर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी से भी दूर हो सकती है. 2020 के चुनाव में RJD को 75 सीटें मिली थी जो इस बार आधी सीटों पर नजर आ रही है. 

तेजस्वी की सीट पर भी संकट

राघोपुर सीट से अभी तेजस्वी यादव खुद फंसे हुए नजर आ रहे हैं. 23वें राउंड की मतगणना के बाद, राघोपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार से 94,458 वोटों के साथ 11481 वोटों से आगे चल रहे हैं. हालांकि इससे पहले कई राउंड में वह सतीश कुमार से पीछे नजर आ रहे थे. 

यह भी पढ़ें...

दूसरी ओर महागठबंधन कुल मिलाकर 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिसमें कांग्रेस 4 और सीपीआई-एमएल 2 सीटों पर आगे हैं. हालांकि यह संख्या अभी बदल सकती है. 

2010 रिपीट करेगी आरजेडी?

RJD के लिए यह स्थिति 2010 के विधानसभा चुनाव की याद दिलाती नजर आ रही है, 2010 में आरजेडी को सिर्फ 22 सीटें मिली थीं और वह नेता प्रतिपक्ष का पद भी नहीं पा सकी थी. उस चुनाव में NDA (JDU को 115 और BJP को 91) ने कुल 209 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

    follow on google news