VIDEO: '26 नवंबर के बाद...', अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद तेजस्वी यादव का पहला बयान आया, कही ये बड़ी बात!

बाहुबली जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को आरजेडी नेता दुलारचंद की हत्या मामले में पटना पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार में 'महा जंगल राज' बताते हुए सरकार पर हमला बोला.

Tejashwi Yadav, anant singh
Tejashwi Yadav, anant singh
social share
google news

Tejashwi Yadav Statement: 30 अक्टूबर को मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड के बाद राजनीतिक मौहाल गरमाया हुआ है. वहीं पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार देर रात पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पटना ले जाया गया, जहां उन्हें आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. वहीं अब इस मामले को राजद नेता तेजस्वी यादव का पहला बयान सामने आया है.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का पहला बयान सामने आया. उन्होंने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया. उसमें यह स्पष्ट था कि ऐसा तो होना ही था. 

तेजस्वी ने बिहार में 'महाजंगल राज' का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि रोहतास के आना में पिता-पुत्र की हत्या हुई. हर दिन गोलियां चल रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यह नजर नहीं आता.

यह भी पढ़ें...

तेजस्वी ने महागठबंधन की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार बनने जा रही है. 14 नवंबर को रिजल्ट आएंगे. 18 नवंबर को शपथ होगी. 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच सभी अपराधियों को जेल भेजेंगे. चाहे कोई भी जाति-धर्म का हो. सख्त कार्रवाई होगी." उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए वाले अपराधियों को संरक्षण देते हैं.

उन्होंने आगे कहा- "पीएम रोड शो करने आए हैं, लेकिन बिहार में जीत नहीं मिलेगी. गुजरात में फैक्टरियां लगाते हैं, यहां जुमले बोलते हैं. 11 सालों में देशभर में एक नौकरी नहीं दी, अब बिहार में एक करोड़ रोजगार का वादा. ये झूठे वादे हैं."

देर रात अनंत सिंह की गिरफ्तारी!

देर रात अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार से लौटे थे. उन्हें पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना स्थित कारगिल चौक पर उनके घर से हिरासत में लिया गया. गिरफ्तारी के समय उनके काफिले में छह गाड़ियां थीं.

 VIDEO: देखिए तेजस्वी यादव का पहला बयान

 

    follow on google news