'हमें उम्मीद थी कि...' अनंत सिंह की देर रात गिरफ्तारी पर उनके वकील नवीन कुमार ने दिया बड़ा बयान! 

Anant Singh lawyer statement: बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी को उनके वकील नवीन कुमार ने 'चुनावी साजिश' बताया है. वकील के अनुसार, मीडिया और विरोधी दलों के दबाव में पुलिस ने यह कार्रवाई चुनाव प्रभावित करने के लिए की है.

Anant Singh lawyer statement
Anant Singh lawyer statement
social share
google news

Anant Singh lawyer statement: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजते ही सियासी तापमान बढ़ गया है. मोकामा क्षेत्र से बहुचर्चित नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने राजनीतिक हलकों में सनसनी मचा दी है. दुलारचंद यादव की  मौत के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को हिरासत में लिया है. उनके वकील नवीन कुमार ने एसएसपी कार्यालय के विशेष सेल के बाहर मीडिया से बातचीत में इसे साफ राजनीतिक साजिश बताया.

अनंत सिंह के वकील ने क्या बताया

वकील नवीन कुमार ने कहा कि "दुलारचंद की मौत बेहद दुखद है. लेकिन यह साफ है कि अनंत सिंह को चुनावी माहौल बिगाड़ने के इरादे से निशाना बनाया गया. विपक्षी दलों, खासकर जन सुराज और राजद के उम्मीदवारों ने इसे जातिगत रंग देने की कोशिश की. उन्होंने दुलारचंद को बलि का बकरा बनाकर अनंत सिंह को फंसाने का प्रयास किया. वकील ने आगे कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताती है कि कोई गोली लगने से मौत नहीं हुई. मौत प्राकृतिक या अन्य कारणों से हुई लगती है."

पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

पुलिस कार्रवाई पर नवीन कुमार ने कहा कि देर रात कार्रवाई हुई. हम उम्मीद कर रहे थे कि 14 नवंबर तक कोई कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन मीडिया और राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने जल्दबाजी में गिरफ्तारी की. वीडियो फुटेज में अनंत सिंह कहीं नजर नहीं आते. घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शी गवाही भी संदिग्ध है. दुलारचंद के पोते को शायद किसी ने गलत तरीके से उकसाया.

यह भी पढ़ें...

कुमार ने स्पष्ट किया कि मामला बाढ़ अनुमंडल से जुड़ा है, इसलिए पेशी वहीं होनी चाहिए. लेकिन पटना कोर्ट में भी कोई दिक्कत नहीं. पुलिस रिमांड की मांग चुनाव के बाद करेगी. फिलहाल अनंत सिंह विशेष सेल में बंद हैं. वकील ने कहा कि उनसे मिलने की कोशिश की गई लेकिन इजाजत नहीं मिली. कोर्ट ले जाते वक्त शायद मुलाकात हो सके.वकील ने कहा कि चुनाव बाद कोर्ट के दरवाजा खटखटाएंगे. न्याय की लड़ाई लंबी चलेगी.


 

    follow on google news