लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनकर क्यों भागने लगे JDU के नेता? उधर पप्पू यादव ने भी कर दी ये बड़ी मांग
Bihar News: जदयू नेतागुलाम रसूल बलियावी से भी यही सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ने इस सवाल से अपना मुंह फेरते हुए कहा कि, हम लोग सिर्फ विकास की बात करते हैं. वहीं भाजपा के नेता और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने भी इस सवाल से अपना मुंह फेर लिया.
ADVERTISEMENT
Bihar News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पप्पू यादव ने इसके लिए भारत सरकार और बिहार सरकार से सुरक्षा देने की मांग कर दी है. इस मामले पर JDU कुछ भी बोलने से बचती दिखाई दे रही है, तो बीजेपी ने पप्पू यादव के मजे ले लिए है. बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री ने धमकी के सवाल पर कहा कि, पप्पू यादव तो दो मिनट मे धुंआ कर देने की बात कह रहे थे, अब उन्हे क्या हो गया है?
उन्होंने आगे कहा कि, पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई के बीच किस बात का विवाद है ये वही दोनों जाने लेकिन बिहार में सब सुरक्षित है, पप्पू यादव को चिंता करने की जरूरत नहीं है. यहां कुछ भी नहीं होगा.
लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनकर भागने लगे JDU के ये नेता
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पप्पू यादव को धमकी दिए जाने के सवाल पर JDU के नेता बिदक कर भागने लगे. बिहार तक ने जब JDU नेता श्याम रजक से पूछा कि, पप्पू यादव ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस बाबत उन्होंने बिहार सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. यह सुनते ही श्याम रजक बोले, 'चलो हटो न यार' और अपनी गाड़ी का दरवाजा बंद किया और आगे बढ़ गए.
दूसरे जदयू नेतागुलाम रसूल बलियावी से भी यही सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ने इस सवाल से अपना मुंह फेरते हुए कहा कि, हम लोग सिर्फ विकास की बात करते हैं. वहीं भाजपा के नेता और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने भी इस सवाल से अपना मुंह फेर लिया. हालांकि पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि देखिए अगर ऐसी बात है, तो धमकी देने वाले पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.
क्यों विवादों मे पड़े पप्पू यादव?
दरअसल जब मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई और इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर बिश्नोई गैंग को लेकर विवादित टिप्पणी किया था. पप्पू यादव ने 24 घंटे के अंदर में बिश्नोई गैंग का खत्म करने का बात कही थी. इसके बाद पप्पू यादव मुंबई गए जहां उन्होंने बाबा सिद्दीकी के परिवार से मुलाकात की. पप्पू यादव ने इसके बाद सोशल मीडिया पर फिर से इशारों ही इशारों मे ट्वीट किया था. जैसे ही पप्पू यादव मुंबई से बिहार लौटें तो सोमवार को पप्पू यादव को व्हाट्सएप कॉल के से जान से मारने की धमकी मिली. पप्पू यादव ने इसका वॉइस रिकॉर्ड और स्क्रीनशॉट सार्वजनिक किया है.
ADVERTISEMENT
डीजीपी से मांगी सुरक्षा
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने इसके बाद बिहार की डीजीपी आलोक राज को फोन मिलाया और घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से सुरक्षा की मांग की. पप्पू यादव ने इसके तुरंत बाद भारत सरकार और बिहार सरकार समेत बिहार की डीजीपी को एक पत्र लिखा जिसमें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है.
ADVERTISEMENT