EPFO 3.0: जल्द आएगा नया सिस्टम, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, सभी परेशानियां होंगी खत्म!
EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक बड़े बदलाव की तैयारी में है, जिसे EPFO 3.0 योजना कहा जा रहा है. इस योजना के तहत कर्मचारियों को PF से जुड़ी सेवाओं में अधिक सहूलियत और नियंत्रण मिलेगा.
ADVERTISEMENT
EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक बड़े बदलाव की तैयारी में है, जिसे EPFO 3.0 योजना कहा जा रहा है. इस योजना के तहत कर्मचारियों को PF से जुड़ी सेवाओं में अधिक सहूलियत और नियंत्रण मिलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि अब PF के पैसे को एटीएम के जरिए डेबिट कार्ड से निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है.
एटीएम से निकासी पर तय होगी सीमा
EPFO 3.0 के तहत एटीएम से पैसे निकालने की एक सीमा तय की जाएगी. इससे यह सुनिश्चित होगा कि इमरजेंसी में आपके पास पर्याप्त लिक्विडिटी रहे और रिटायरमेंट के लिए सेविंग भी सुरक्षित बनी रहे. यह बदलाव सेवाओं को आधुनिक बनाने और सब्सक्राइबर्स को उनकी बचत पर बेहतर नियंत्रण देने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
योगदान की सीमा में होगा बदलाव
सरकार कर्मचारियों के योगदान की मौजूदा 12% सीमा को हटाने पर विचार कर रही है. इसके तहत कर्मचारी अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार अधिक बचत कर सकेंगे. साथ ही, कर्मचारी किसी भी समय अपनी PF अकाउंट में अतिरिक्त राशि जमा कर सकेंगे, जिससे उनकी सेविंग्स में इजाफा होगा. हालांकि, नियोक्ता का योगदान पहले की तरह सैलरी बेस्ड रहेगा.
ADVERTISEMENT
EPS में भी होंगे सुधार
सरकार कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS-95) में भी सुधार कर रही है. फिलहाल, नियोक्ता के योगदान का 8.33% EPS में जाता है. प्रस्तावित बदलावों के अनुसार, कर्मचारियों को सीधे पेंशन योजना में योगदान की अनुमति दी जा सकती है, जिससे उनका पेंशन लाभ बढ़ाया जा सके.
कब आएगा बदलाव?
EPFO 3.0 सुधारों की घोषणा 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. इस बदलाव से भारत के कर्मचारियों को अपनी बचत के प्रबंधन और उपयोग में एक नई सुविधा मिलेगी. यह सिस्टम PF की मौजूदा पहुंच और लचीलापन संबंधी समस्याओं को दूर करेगा और लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल सिक्योरिटी के साथ इमरजेंसी जरूरतों को भी संतुलित करेगा.
ADVERTISEMENT
मौजूदा PF सिस्टम
वर्तमान में, EPFO प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट फंड का प्रबंधन करता है. इसके तहत कर्मचारी और नियोक्ता दोनों अपनी सैलरी का 12% योगदान देते हैं. इस फंड पर सरकार की ओर से सालाना ब्याज दिया जाता है.
ADVERTISEMENT
EPFO 3.0 के लागू होने के बाद यह सिस्टम पहले से ज्यादा आसान और आधुनिक हो जाएगा, जिससे सब्सक्राइबर्स को अपनी बचत का बेहतर उपयोग करने का मौका मिलेगा.
ADVERTISEMENT