दिवाली पर मेकर्स का बड़ा धमाका, अनाउंस हुई मिर्ज़ापुर फिल्म; बड़े पर्दे पर दिखेगा कालीन भैया का भौकाल
Mirzapur Film: मिर्जापुर फिल्म के टीजर ने मचाया तहलका, फिल्म के टीजर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु के साथ एक और खतरनाक एक्टर की दिखाई झलक.
ADVERTISEMENT
Mirzapur Film: साल 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' ने ओटीटी की दुनिया में तहलका मचा दिया था. इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज के किरदार जैसे कालीन भैया, गुड्डू पंडित, बबलू और मुन्ना त्रिपाठी ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. यह सीरीज इतनी हिट रही कि इसका दूसरा और तीसरा सीजन भी लॉन्च किया गया. अब इस पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है. ‘मिर्जापुर’ पर आधारित एक फिल्म की घोषणा कर दी है. इस ऐलान के साथ ही फिल्म का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया गया है.
टीजर में पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू) और दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना भैया) जैसे मुख्य किरदारों को देखा जा सकता है. साथ ही, पहले सीजन में मुन्ना के दोस्त कम्पाउंडर की भूमिका निभाने वाले अभिषेक बनर्जी की भी एंट्री हुई है. एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमेजॉन स्टूडियो द्वारा साझा किए गए इस टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी की आवाज़ से होती है, जो मिर्जापुर की गद्दी और उसके महत्व के बारे में बोलते हैं. वे कहते हैं, 'गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं... इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है.'
गुड्डू पंडित बोले- रिस्क लेना हमारी USP
इसके बाद स्क्रीन पर अली फजल की एंट्री होती है, जो गुड्डू पंडित के किरदार में कहते हैं, "सही बोले कालीन भैया, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है। अब मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा." इसके बाद मुन्ना भैया का डायलॉग आता है, जिसमें वह कहते हैं. "हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम, और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है. बोले थे ना हम अमर हैं, अब मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज करेंगे." यह डायलॉग सुनकर फैन्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और ऐसा लगता है कि फिल्म में भी मुन्ना का वही अंदाज़ बरकरार रहेगा.
अभिषेक बनर्जी भी टीजर में नजर आते हैं. अंत में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) कहते हैं, "अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी." ये लाइन दर्शकों में एक्साइटमेंट और क्यूरियासिटी को और बढ़ा देती है.
ADVERTISEMENT
ये पढ़ें: बादशाह ने बताया Indian Idol 15 के जजों में सबसे हार्ड कौन? उनकी डांट से रो देते हैं कंटेस्टेंट!
मेकर्स के लिए बड़ा चैलेंज होगा पूरी सीरीज को फिल्म में समेटना
जहां वेब सीरीज के कई एपिसोड्स में कहानी को विस्तार से दिखाने का समय होता है, वहीं फिल्म में यह चुनौती होती है कि इसे सीमित समय में समेटना पड़ता है. गुरमीत सिंह जैसे निर्देशक के लिए यह चैलेंजिंग होगा कि वे इस कहानी को एक फिल्म के दायरे में ढाल सकें. इस फिल्म में ‘मिर्जापुर’ की सत्ता और कुर्सी की लड़ाई को कैसे दिखाया जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा.
सीरीज के तीसरे सीजन में मुन्ना त्रिपाठी के किरदार को बहुत याद किया गया. मेकर्स ने फैन्स की डिमांड पर एक बोनस एपिसोड में मुन्ना को दिखाया था. इस एपिसोड के बाद से ही मुन्ना की फिल्म में वापसी की चर्चा होने लगी थी. अब फिल्म की घोषणा के साथ यह कंफर्म हो गया है कि दिव्येंदु का किरदार एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाएगा.
ADVERTISEMENT
OTT की अपार सफलता को फिल्म दोहरा पाएगी, बड़ी चुनौती
फिल्म में कहानी क्या मोड़ लेगी और क्या इसे सीरीज की कहानी के हिसाब से आगे बढ़ाया जाएगा या फिर कोई नई कहानी गढ़ी जाएगी, इस पर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं है. हालांकि, यह तय है कि साल 2026 में फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म के रिलीज होते ही 'मिर्जापुर' के फैन्स के बीच फिर से वही क्रेज़ देखने को मिलेगा. ओटीटी प्लेटफार्म पर 'मिर्जापुर' ने जो जादू बिखेरा था, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बड़े पर्दे पर वही जादू फिर से दोहरा पाएगी या नहीं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: अभिनव अरोड़ा ने जगद्गुरू रामभद्राचार्य वाले मामले पर दिया करारा जवाब, बताया उस दिन मंच पर क्या हुआ?
ADVERTISEMENT