पाकिस्तान से नहीं हो रहा तो भारत मिटा देगा आतंकवाद का नाम और निशान, रक्षा मंत्री का पाकिस्तान और चीन को सख्त मैसेज
चुनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधा. एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से नहीं हो रहा तो भारत मिटा देगा आतंकवाद का नाम और निशान. पाकिस्तान के अलावा राजनाथ सिंह ने चीन को लेकर भी जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
देश इस समय चुनावी मौसाम का लुफ्त उठा रहा है. देशभर में राजनीतिक पार्टियां रैलियां कर रही है. देश हित के मुद्दों पर बीजेपी मोदी सरकार के घोषणा पत्र को घर-घर पहुंचा रही है. लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा चर्चा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को लेकर हो रही है जिसमें वो पाकिस्तान के मजे लेते दिखाई पड़ रहे थे. लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार राजनाथ सिंह बीजेपी के स्टार प्रचारक है. और इन दिनों वो अपनी जनसभाओं के दौरान पाकिस्तान और चीन पर जमकर निशाना साध रहे है.
पाकिस्तान का सहयोग करने के लिए तैयार भारत
कई मौकों पर रक्षा मंत्री भारत का स्टैण्ड साफ कर चुके है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में राजनाथ सिंह चीनी घुसपैठ, चीन के अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के बदले गए नाम और पाकिस्तान से संबंधों को लेकर जवाब दिया. जिसमें राजनाथ सिंह ने जहां चीन को साफ संदेश दिया तो वही पाकिस्तान से मजे लेते हुए कह दिया कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद पर काबू पाने में असमर्थ है तो भारत उसका सहयोग करने के लिए तैयार है.
ADVERTISEMENT
राजनाथ सिंह ने जवाब में कहा कि, 'पाकिस्तान से मेरी यही अपेक्षा है कि यदि वह आतंकवाद का सहारा लेकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पाकिस्तान आतंकवाद पर काबू पाए. यदि पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद पर काबू पाने में असमर्थ है, नहीं कर सकते हैं तो फिर पड़ोसी देश भारत से सहयोग ले सकते हैं. आतंकवाद को रोकने के लिए भारत उनका सहयोग करने के लिए तैयार है.’
पाकिस्तान में बढ़ रहे आतंकी हमले
ADVERTISEMENT
जाहिर है अब ये बयान पाकिस्तान को तीर की तरह चुभ रहा होगा. क्योंकि पाकिस्तान अपने देश में आतंकवाद पर काबू पाने में असमर्थ साबित हो रहा है. पाकिस्तान में होने वाले आतंकी हमलों में सिर्फ आम लोग नहीं बल्कि, पाकिस्तानी सैनिकों और विदेशी नागरिकों की भी जान जा रही है. और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी, सेना और सरकार इसे रोक पाने में असमर्थ साबित हो रही है. ऐसे में रक्षा मंत्री का ये बयान पाकिस्तान को दर्द देने वाला है. वो भी तब जब वो पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए भारत को भी जिम्मेदार ठहराता है.
ADVERTISEMENT
चीन को भी दिया सख्त संदेश
इंटरव्यू में जब चीन के कब्जे को लेकर सवाल पूछा गया तो रक्षा मंत्री ने चीन को भी जमकर धोया. राजनाथ सिंह ने चीन के कब्जे को लेकर कहा कि मोदी सरकार के रहते कोई एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकता. हम कभी अपनी जमी नहीं जाने देंगे. खास बात ये है कि राजनाथ सिंह अभी दो दिन पहले ही चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों का नाम बदलने को लेकर सख्त टिप्पणी की थी. वहीं POK को लेकर राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि 'पीओके हमारा था, है और रहेगा...'
ADVERTISEMENT