Indian Navy की INS Brahmaputra आग लगने के बाद डूब गई !
ADVERTISEMENT
INS Brahmaputra : भारतीय नौसेना का जहाज मुबंई में मौजूद डॉकयॉर्ड में मेंटनेंस के दौरान हादसे का शिकार हो गया, पहले जहाज पर आग लगी जिसके बाद उसे काफी देर की मशक्कत के बाद काबू पाया गया. इस दौरान तमाम कर्मियों के सुरक्षित करने के क्रम में एक जूनियर सेलर लापता हो गया जिसकी तलाश जारी है. वहीं जहाज धीरे धीरे पानी में एक तऱफ डूब गया है जिससे तमान कोशिशों के बाद भी अभी तक सीधा नहीं किया जा सका है. देखिए ये रिपोर्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT