अमित शाह की सभा को सुनने के बाद सतना से सीधी लौट रही 3 बसों में ट्रक ने मारी टक्कर, 15 की मौत, 50 घायल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

satna news Kol Mahakumbh Amit Shah public rally CM Shivraj Singh Chouhan Sidhi district bus accident
satna news Kol Mahakumbh Amit Shah public rally CM Shivraj Singh Chouhan Sidhi district bus accident
social share
google news

Sidhi bus accident: सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा को सुनने के बाद वापस सीधी लौट रहीं 3 बसें हादसे का ​शिकार हो गईं. मोहनिया घाटी में खड़ी 3 बसों में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि सीधी में हुए हादसे में मौके पर ही 8 लोगों ने दम तोड़ दिया. 3 शव अभी भी बसों के नीचे दबे बताए जा रहे हैं और 4 लोगों ने देर रात रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे में अब तक 50 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. घायलों को सीधी जिले में चुरहट और रामपुर के शासकीय अस्पताल में और गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक मौके पर बचाव कार्य भी चल रहा था. हादसे में मृतक और घायलों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है.

हादसा शुक्रवार को रात करीब 9 बजे हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही सतना में रुके मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह चौहान भी रात करीब 10.50 बजे तक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. बताया गया है कि सीधी जिले से सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में शामिल होने के लिए कई बसें आईं थीं.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सतना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में आसपास के जिलों से आदिवासी समाज के लोगों को लाने ले जाने के लिए तकरीबन 1670 बसें लगाई गई थीं. इनमें से दो बसें सतना से वापस सीधी लौटते वक्त इस हादसे का शिकार हो गई और उसमें बैठे 50 से अधिक लोग घायल हो गए और 15 व्यक्तियों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENT

satna newsKol Mahakumbh Amit Shah public rally CM Shivraj Singh Chouhan Sidhi district bus accident
रीवा मेडिकल कॉलेज में घायलों को इलाज के लिए ले जाते हुए नर्सिंग स्टाफ. फोटो: विजय कुमार

 

कैसे हुआ हादसा?
शाम करीब पांच बजे सतना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम खत्म होने के बाद बसें वापस सीधी जा रही थीं. मोहनिया टनल के पास उनके रुकने का प्वाइंट तय किया गया था. 3 बसें टनल के पास रुकीं. वहां कार्यक्रम में आने वालों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी. कोल समाज के लोगों को बसों में जैसे ही नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे, तभी रीवा की ओर से जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी.

ADVERTISEMENT

​टक्कर इतनी तेज थी कि आगे वाली 2 बस रोड से नीचे खाई में गिर गई और तीसरी बस पलट गई. हादसे में कई लोग बस के नीचे आ गए. घटना की सूचना मिलते ही चुरहट सहित कई थानों का पुलिस बल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया. खबर लिखे जाने तक करीब 8 लोगों के शव निकाले जा चुके थे और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. 42 से अधिक घायलों का इलाज रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पीटल में चल रहा है तो कुछ अन्य घायलों को सीधी जिले में चुरहट और रामपुर के सरकारी अस्पतालों भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENT

गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दुख जताया
हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ‘सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ’.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘सीधी में बस पलटने का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने, परिजनों को दुख सहन करने और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. सीधी के कलेक्टर और एसपी मौके पर हैं और रीवा के कमिश्नर और आईजी भी घटनास्थल पर पहुुंच रहे हैं. घायलों का इलाज रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में करा रहे हैं’.

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी ट्वीट करके इस घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘सीधी में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु और 50 से अधिक लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है’

इसके अलावा सांसद गणेश सिंह, कांग्रेस दिग्गज अजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट करके इस मामले पर दुख और संवेदना जताई हैं.

लेकिन राजनीति भी हो गई शुरू
बीजेपी और कांग्रेस के लगभग सभी बड़े राजनेताओं द्वारा इस मामले में दुख जताया गया है लेकिन इसके साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है. चूंकि सतना में आयोजित कोल जनजाति के महाकुंभ के लिए सतना और इसके आसपास के आधा दर्जन जिलों से बड़े पैमाने पर आदिवासी समाज के लोगों को बसों में लाया गया था. विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा को सफल दिखाने के लिए बड़े पैमाने पर आदिवासी समाज के लोगों को बसों में भरकर लाया गया और इसी कारण यह हादसा हो गया.

हादसे की ज़िम्मेदारी लें शिवराज- दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मप्र के सतना में @AmitShah जी के आतिथ्य में हुए शिवराज सरकार के इवेंट से सीधी लौट रही बसों के टकराने से 5 लोगों की मौत की दुःखद खबर है. 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. चूंकि कार्यक्रम सरकारी था इसीलिए मुख्यमंत्री जी दुर्घटना की जिम्मेदारी लें व दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करें. बस दुर्घटना में मृत हुए प्रत्येक लोगों के परिजनों को 50 लाख ₹ व घायलों के लिए 5 लाख ₹ की मुआवजा राशि की अविलंब घोषणा करें’.

इनपुट: सतना से योगीतारा दूसरे, रीवा से विजय कुमार, सीधी से हरिओम सिंह, भोपाल से रवीशपाल सिंह और इजहार हसन खान की रिपोर्ट.

आदिवासियों की संदिग्ध मौतों को लेकर ‘जयस’ उतरा सड़क पर, CBI जांच की मांग को लेकर रतलाम में रातभर चला धरना

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT