गुना बस हादसे को लेकर हुआ बड़ा एक्शन, इन दो अधिकारियों को किया निलंबित
गुना बस हादसे को लेकर बड़ा एक्शन हो गया है. गुना बस हादसे के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने जिला परिवहन अधिकारी रवि बारेलिया और मुख्य नगरपालिका अधिकारी यानी सीएमओ को निलंबित कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Guna Bus Accident: गुना बस हादसे को लेकर बड़ा एक्शन हो गया है. गुना बस हादसे के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने जिला परिवहन अधिकारी रवि बारेलिया और मुख्य नगरपालिका अधिकारी यानी सीएमओ को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिस बस और डंपर के बीच भीषण टक्कर हुई है, उसकी फिटनेस को लेकर परिवहन विभाग ने लापरवाही बरती थी. जिसके कारण अनफिट बस सड़क पर दौड़ रही थी और इस हादसे की वजह से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 लोग घायल हैं और 13 ही लोग लापता भी हैं.
आपको बता दें कि बीती रात गुना जिले में डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस पलटकर सड़क से नीचे जा गिरी और उसमें तुरंत ही आग लग गई. आग भयानक थी, इसलिए कई यात्री इसकी जद में आ गए और जल कर मारे गए. हादसे में 17 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनका वहां इलाज अभी भी जारी है.
इस मामले को लेकर जिला परिवहन अधिकारी के साथ ही सीएमओ बीडी कतरोलिया को भी निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बस में आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड समय से नहीं पहुंची थी. फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने की वजह से कई लोग मौके पर ही जलकर मर गए. इस वजह से मध्यप्रदेश सरकार ने सीएमओ को भी निलंबित किया है. हादस बहुत भयानक था, शवों को निकालने में भी बचाव दल को बहुत मशक्कत करना पड़ी.
मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 28, 2023
ADVERTISEMENT
राष्ट्रपति और यूपी के सीएम ने भी व्यक्त की शोक संवेदनाएं
गुना बस हादसे को लेकर देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट की है कि ‘मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ’. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट करके अपनी शोक संवेदनाएं मृतक परिवारों के प्रति व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- Guna: डंपर से टकराई बस में लगी आग, 13 लोंगो की जिंदा जलकर मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT