सफाई कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, मिलेगा 5 लाख रुपए तक का लाभ
Mp News: मध्यप्रदेश के सफाई कर्मचारियों के लिए सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश में अब सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर 5 लाख रूपये मिलेंगे. 2 लाख से बीमा राशि को बढ़ाकर 5 लाख किया गया है. वहीं सामान्य मृत्यु होने पर पूर्व की तरह एक लाख रुपये मिलेंगे. इस संबंध में […]
ADVERTISEMENT
Mp News: मध्यप्रदेश के सफाई कर्मचारियों के लिए सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश में अब सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर 5 लाख रूपये मिलेंगे. 2 लाख से बीमा राशि को बढ़ाकर 5 लाख किया गया है. वहीं सामान्य मृत्यु होने पर पूर्व की तरह एक लाख रुपये मिलेंगे. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए समूह बीमा योजना को पुनरीक्षित किया गया है. अब सफाई कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु पर उनके परिजन को 5 लाख रूपये की बीमा राशि मिलेगी. पहले यह राशि 2 लाख रूपये थी. सामान्य मृत्यु पर पूर्व की तरह एक लाख रूपये मिलेंगे.
बीमा योजना में अंशदान पहले की ही तरह
सफाई कर्मचारियों का बीमा योजना में अंशदान पहले की तरह 20 रूपये प्रतिमाह ही रहेगा. शेष राशि शासन द्वारा दी जाएगी. सफाई कर्मचारियों के लिए समूह बीमा योजना में दावा प्रकरणों की स्वीकृति संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा दी जाएगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई कर्मचारियों की मृत्यु पर बीमा राशि बढ़ाने की घोषणा की थी.
ADVERTISEMENT
मैनहोल में नहीं उतरेंगे कर्मचारी
सीवर सफाई के दौरान हादसों में सफाई कर्मचारियों की मौत पर गंभीर शासन ने अब सफाई कर्मचारियों को मैनहोल में उतारने पर रोक लगा दी है. अब सीवर की सफाई का काम सिर्फ मशीनों से ही कराया जाएगा. इसका आदेश शासन ने पहले ही जारी कर दिये हैं. दरअसल, मैनहोल में उतरकर सीवर सफाई के लिए कर्मचारियों को जोखिम से बचाने के लिए सुरक्षा उपकरण दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन ऐसा होता नहीं. नियमित सफाई कर्मचारियों के अलावा संविदा और ठेके पर काम करने वाले मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मैनहोल में उतार दिए जाते हैं. लगातार सरकार सफाई कर्मचारियों के हित में आए दिन नए नए आदेश निकाल रही है.
ये भी पढ़ें :CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज बाेले- ये ‘नकलनाथ’ कांग्रेस अब नकल करने पर उतर आई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT