इंदौर-भोपाल बायपास पर भीषण सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से 4 की मौत, मची चीख-पुकार

शकील खान

ADVERTISEMENT

Horrific road accident on Indore-Bhopal bypass, 4 killed due to dumper collision, there was hue and cry
Horrific road accident on Indore-Bhopal bypass, 4 killed due to dumper collision, there was hue and cry
social share
google news

Dewas News:  देवास में अलसुबह नाहर दरवाजा पुलिस थाना क्षेत्र में इंदौर-भोपाल बायपास पर एक डंपर ने डिवाइडर तोड़ते हुए लोडिंग ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में ऑटो सवार मां और दो बेटे भी शामिल हैं.  हादसा बुधवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक डंपर सवार एक युवक धर्मेंद्र निवासी शंकरगढ़,देवास की भी मौत हुई है. सागर निवासी रानी, उनके दो मासूम बच्चे ऋतिक (2) और अंशू (3) ऑटो में सवार थे. रानी का पति सूरज और रायसेन निवासी ऑटो ड्राइवर बबलू गंभीर घायल है. हादसा बुधवार अलसुबह करीब 4-5 बजे का बताया जा रहा है. तेज रफ्तार से इंदौर की ओर से आ रहे डंपर के चालक ने डिवाइडर क्रॉस करते हुए सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे मेंं लोडिंग ऑटो के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

लोडिंग ऑटो में लोड था सामान
रायसेन निवासी लोडिंग ऑटो के ड्राइवर बबलू ने पुलिस को बताया कि भोपाल से इंदौर जा रहे थे. ऑटो में दोनों पति-पत्नी, उनके दो बच्चे सवार थे. परिवार को भोपाल के शिव नगर से ऑटो में बैठाया था. उनके साथ गृहस्थी का सामान था. हम रात 10 बजे निकले थे. डंपर डिवाइडर तोड़ कर सामने से आ गया और टक्कर मार दी.

ADVERTISEMENT

आरोपी डंफर चालक फरार
आपको बता दें कि हादसे में महिला का पति/बच्चों का पिता 35 वर्षीय सूरज अहिरवार निवासी अम्बेडकर वार्ड जिला सागर और ऑटो चालक बबलू का इलाज देवास के जिला चिकित्सालय में चल रहा है. हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से भाग निकला.

ये भी पढ़ें; रेत का अवैध उत्खनन करने वालों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT