शर्मनाक! सीधी के बाद ग्वालियर में अमानवीय वारदात, पीड़ितों की चप्पलों से पिटाई कर तलवों को चटवाया
MP News: सीधी कांड के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश से अमानवीय और शर्मनाक वारदात सामने आयी है. ग्वालियर में 2 युवकों का अपहरण कर, चप्पलों से पिटाई और पैर के तलवे चटवाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की […]

MP News: सीधी कांड के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश से अमानवीय और शर्मनाक वारदात सामने आयी है. ग्वालियर में 2 युवकों का अपहरण कर, चप्पलों से पिटाई और पैर के तलवे चटवाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
ग्वालियर से सामने आये इस शर्मनाक वीडियो से हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो के मुताबिक 2 युवकों को अपहरण करके कार में बैठाया गया. इसके बाद उनके साथ अमानवीय हरकत की. आरोपियों ने चप्पलों से उनकी पिटाई की. इतना ही नहीं आरोपियों ने चप्पलों और पैरों के तलवों को चटवाया भी.
चप्पल और पैर के तलवे चटवाए
वायरल वीडियो में चार पहिया वाहन में 4 लोग 2 युवकों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए. जिनमें से एक मारपीट रहा है तो एक वीडियो बना रहा है और एक गाड़ी चला रहा है. एक आरोपी पीड़ित युवक से पैर के तलवे चटवा रहा है, चप्पल से मार रहा है, चप्पल को चटवा रहा है. इस घटना को चलती कार में अंजाम दिया गया है. घटना के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये घटना 10-12 दिन पुरानी होने का दावा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने दी जानकारी
वीडियों में आरोपियों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. डबरा थाना प्रभारी केपी यादव और एसडीओपी विवेक शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है. एड.एसपी राजेश दंडोतिया ने भी यही बताया है कि वीडियो डबरा के बताए जा रहे है, लेकिन अभी तक आरोपी ओर फरियादी दोनों का पता नहीं चला है. जैसे ही पता चलता है जानकारी दी जाएगी.
गिरफ्तारी के लिए रवाना हुईं टीमें
एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि कल एक वीडियो आया था. सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है. वीडियो को तत्काल संज्ञान में लिया गया और वीडियो को फॉरेंसिक लेब में भेजा जा रहा है. कहीं वीडियो को एडिट तो नहीं किया गया. फिर भी वीडियो में जिसके साथ मारपीट हो रही है, पीड़ित है उसके परिजनों के अनुसार विभिन्न धाराओं में अपरहण मारपीट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और परिजनों के बताए अनुसार उनकी तलाश की जा रही है. इसमें जो लोग पीड़ित के साथ मारपीट कर रहे हैं और ऐसा कृत्य कर रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में रवाना हो गई हैं. बहुत जल्द जो आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी और नियमानुसार जो कार्रवाई है वह भी जल्द की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गुना: चरवाहे की मौत के बाद भड़के परिजन, शव रखकर किया चक्काजाम, की ये बड़ी मांग










