जीतू पटवारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR

भोपाल में जीतू पटवारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति शिवराज सिंह चौहान के घर के बाहर अनाज की बोरी लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस पर FIR दर्ज कर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश
social share
google news

एमपी की राजधानी भोपाल में बुधवार यानी 16 अक्टूबर को काफी हंगामा हुआ जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंच गए. शिवराज सिंह चौहान जो कि केंद्र सरकार में कृषि मंत्री भी हैं, उनके घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनाज की बोरी लेकर प्रदर्शन किया.

बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन बिना पुलिस की अनुमति के हुआ था. जीतू पटवारी और कांग्रेस के अन्य नेता जैसे मुकेश नायक, टीटी नगर स्टेडियम से पैदल मार्च करते हुए सीधे शिवराज सिंह चौहान के घर तक पहुंचे. रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे रोक नहीं पाए.

बोरियां पलटते हुए आए नजर 

जीतू पटवारी और कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान के घर के बाहर अनाज की बोरियां लेकर पहुंचे और कुछ बोरियां पलटते हुए भी नजर आए. इसके बाद जीतू पटवारी शिवराज सिंह चौहान से मिलने अंदर गए और उनसे बात भी की.

यह भी पढ़ें...

इस पूरे प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के मामले में जीतू पटवारी और मुकेश नायक समेत कुछ और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

मुकेश नायक ने कहा कि यह प्रदर्शन और अनाज की बोरी केवल एक प्रतीकात्मक विरोध था. उन्होंने बताया कि यह किसानों की मदद और उनकी मांगों को लेकर किया गया था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस लगातार किसानों के मुद्दे को उठाती रही है, खासकर सोयाबीन किसानों को MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर फसल का सही दाम मिले, और भावांतर योजना को लेकर भी सियासी उठा-पटक जारी है.

किसान नेता भी इस मामले को लेकर नाराजगी जता चुके हैं. इस बीच कांग्रेस नेताओं का यह कदम और पुलिस की कार्रवाई राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ गटका फिनाइल, कुकर्म और ब्लैकमेलिंग से हो गई थी परेशान

    follow on google news