शाह की बैठक से पहले सिंधिया ने सपा को दिया बड़ा झटका, प्रत्याशी को ही करा दी BJP ज्वॉइन
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhansabha Chunav) में अब गिनती के कुछ ही दिन बाकी हैं. प्रत्याशियों (Candidates) के नामांकन भरने के अंतिम तारीख भी निकल चुकी है, लेकिन दलबदल का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एमपी विधानसभा चुनावों के नामांकन के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री […]

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhansabha Chunav) में अब गिनती के कुछ ही दिन बाकी हैं. प्रत्याशियों (Candidates) के नामांकन भरने के अंतिम तारीख भी निकल चुकी है, लेकिन दलबदल का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एमपी विधानसभा चुनावों के नामांकन के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) ने सपा प्रत्याशी को बीजेपी में शामिल करा दिया. सिंधिया समर्थक नेता माने जाने वाली भक्ति तिवारी एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: MP की राजनीति में बड़ा उलटफेर, बीजेपी ने जिसे उम्मीदवार बनाया उसने नहीं भरा पर्चा
सिंधिया समर्थक नेता भक्ति तिवारी 2020 में सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे. वे टिकट की दावेदार कर रहे थे, लेकिन जब बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया तो उन्होंने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी. इस्तीफे के बाद भक्ति तिवारी सपा ने उन्हें खरगापुर विधानसभा से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: नाराज नेता को समझा रहे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया, तभी हेलीपैड के पास जो हुआ सब देख रह गए हैरान
यह भी पढ़ें...
नामांकन के आखिरी दिन सपा को झटका
नामांकन के आखिरी दिन सिंधिया ने सपा को बड़ा झटका दिया है. खरगापुर से सपा प्रत्याशी भक्ति तिवारी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि भक्ति शर्मा जिला पंचायत सदस्य हैं. वे टिकट की दावेदारी कर रहे थे. बीजेपी ने उनको टिकिट नहीं दिया तो वे कांग्रेस में शामिल हो गए, लेकिन कांग्रेस ने भी भक्ति तिवारी को उम्मीदवार नहीं बनाया. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली. सपा ने उन्हें खरगापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिर से बीजेपी ज्वॉइन कर ली.
टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने राहुल सिंह लोधी को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने चंदा सिंह गौड़ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: MP Election: नामांकन के बाद सड़कों पर दौड़ क्यों लगाने लगे जीतू पटवारी? VIDEO हुआ वायरल










