lok sabha election 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा, 'कांग्रेस के लिए अंगूर अब खट्टे हैं, इसलिए निकाल रहे ईवीएम में खोट'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज तक से चर्चा में दावा किया है कि अब कांग्रेस के लिए चुनाव जीतना मुश्किल है. कांग्रेस के लिए अंगूर अब खट्टे हैं. इसलिए अब कांग्रेस के नेता ईवीएम में खोट नजर आने वाली बातें अभी से करने लगे हैं.
ADVERTISEMENT
Jyotiraditya Scindia Interview: ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर आक्रामक अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र यादव भी जमकर उनके खिलाफ क्षेत्र में माहौल बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन सिंधिया इस सबसे निडर होकर चुनाव प्रचार को तेजी से आगे ले जा रहे हैं. इस बीच उन्होंने आज तक से चर्चा की और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए अब जीत बहुत दूर है. कांग्रेस के लिए अंगूर अब खट्टे हो चुके हैं. इसी कारण कांग्रेसी नेता अभी से ईवीएम को दोष देना शुरू कर दिए हैं. सिंधिया का पूरा इंटरव्यू विस्तार से पढ़ें.
आजतक: मोदी की गारंटी टैगलाइन के साथ आप चुनाव लड़ रहे हैं, क्या इसका असर दिख रहा है?
सिंधिया: हमारा एक सफर है विकास का, जनकल्याण का, प्रगति का. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एक नई करिश्माई राष्ट्र स्तर पर, प्रादेशिक स्तर पर और स्थानीय स्तर पर उत्पन्न हो पायी है. हर गरीब को राशन मिल रहा है, महिलाओं को गैस सिलिंडर मिल रहा है. हाईवे, विमानन, रेलवे हर तरफ काम हो रहा है.
ADVERTISEMENT
आजतक: मोदी जी बोल रहे हैं अबकी बार 400 पार पर कांग्रेस बोल रही है कि फिक्सिंग कर ली है बीजेपी ने
सिंधिया: उनकी स्थिति ऐसी ही है जैसे खट्टे अंगूर की होती है. यही कांग्रेस EVM पर दोष देती है. कठिनाई यह है कि कांग्रेस पूर्ण रूप से बैंकरप्ट हो चुकी है और आत्मचिंतन की बजाय आरोप में व्यस्त है.
ADVERTISEMENT
आजतक: कांग्रेस के नेता बोल रहे हैं कि 384 प्रत्याशी खड़े कर दो तो चुनाव EVM नहीं बैलेट पेपर से करवाने पड़ेंगे
ADVERTISEMENT
सिंधिया: शायद उनको यही करना चाहिए था हिमाचल और कर्नाटक के चुनाव में
आजतक: राहुल गाँधी की गारंटी हैं कि ईडी इनकम टैक्स या सीबीआई के जो अफसर हैं वो निष्पक्ष काम करें क्योंकि कांग्रेस की सरकार आयी तो उनपर ऐसी कार्रवाई होगी कि फिर कोई ऐसा काम नहीं करेगा
सिंधिया: राहुल जी की गारंटी बार-बार जनता के सामने जाती है और जनता मोदी जी की गारंटी अपनाती है. जिस पार्टी और गठबंधन ने इस देश में भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचा दिया तो आज इसकी सज़ा उस गठबंधन को मिल रही है. किस आधार पर जनता के बीच जायेंगे. सारी एजेंसिया स्वतंत्र रूप से काम कर रही है. उसी के आधार पर जो गुनह्गार है उसे सज़ा ज़रूर मिलेगी क्योंकि मोदी जी ने कहा है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा
आजतक: इण्डिया टुडे कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा कि मैं हेडलाइन नहीं डेडलाइन में विश्वास करता हूँ. आप उनकी कैबिनेट के साथी हैं, तो क्या वाकई योजनाओं को लेकर या किसी भी काम को लेकर डेडलाइन पर उनकी नज़र रहती है ?
सिंधिया: सदैव डेडलाइन को लेकर गंभीर रहते हैं. हर कैबिनेट में वो पूछते हैं कि योजनाओं को सैचुरेशन तक लेकर जाना है. एक-एक लाभार्थी को योजना का लाभ मिला है या नहीं. उस संकल्प के पूरा होने तक प्रधानमंत्री रुकेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं
आजतक: जब आप कांग्रेस में थे तो बीजेपी ने यादव प्रत्याशी उतारा और अब आप बीजेपी में हैं तो कांग्रेस ने यादव प्रत्याशी खड़ा कर दिया, क्या इससे आपको फर्क पड़ेगा?
सिंधिया: हर पार्टी स्वतंत्र है अपना उम्मीदवार उतारने के लिए. ये प्रजातंत्र है. और प्रजातंत्र में चुनाव से बड़ा कोई उत्सव नहीं. सभी प्रत्याशियों का स्वागत है और जो जनता के दिल में समा जायेगा वो जीतेगा
ADVERTISEMENT