MP में टूटी धर्म की दीवार: मंदसौर की 30 साल की मेहनाज बी बनी मीनाक्षी, दो बेटों को मिला ये नया नाम

NewsTak Web

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के मंदसौर में पति की प्रताड़ना से तंग आकर मेहनाज बी ने सनातन अपना लिया.
mandsaur_news
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश का मंदसौर एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार चर्चा में किसान नहीं, बल्कि धर्म परिवर्तन वजह है. यहां पर एक मुस्लिम महिला ने अपने दो बच्चों के साथ पूरे विधि-विधान से हिंदू धर्म अपना लिया. महिला का कहना है की वह अपने पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी, जिसके चलते उसने जीवन बदलने वाला ये कदम उठाया है.

मंदसौर जिले के ग्राम धमानर निवासी महिला मेहनाज बी ने अपने दो बेटों मोहम्मद फैजान शेख और फरान शेख के साथ बुधवार को गायत्री मंदिर में शुद्धिकरण के साथ हिंदू धर्म अपना लिया. हिंदू धर्म अपनाने के बाद मेहनाज बी का नाम अब मीनाक्षी हो गया है. वहीं उनके दोनों बच्चों का नाम लव और कुश रखा गया है.

इसलिए सनातन धर्म अपनाया: मीनाक्षी

मीनाक्षी ने बताया कि मैं मेरे परिवार और पति से प्रताड़ित थी. वहीं जब यूट्यूब और अन्य जगहों पर देखने में आता था कि सनातन धर्म में महिलाओं का सम्मान किया जाता है उन्हें घर परिवार में इज्जत दी जाती है. इससे प्रभावित होकर मैंने हिंदू संगठन के लोगों से संपर्क कर सनातन धर्म अंगीकार किया है. सनातन अपनाने के बाद मीनाक्षी ने बताया कि उसकी शादी को करीब 15 साल हो चुके हैं. शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और गलत व्यवहार करता था. इससे वो प्रताड़ित हो चुकी थी. परिवार में मुझे कोई इज्जत भी नहीं दी जाती थी. 

40 महिलाओं 5 पुरुष और दो बच्चों की अब तक अपना चुके हैं सनातन

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत ने बताया कि करीब दो से तीन माह पहले मेहनाज ने घर वापसी के लिए संपर्क किया था. जिसके बाद सारी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर गायत्री परिवार मंदिर में मेहनाज और उसके दोनो बेटों की घर वापसी करवाई गई है. घर वापसी कर मीनाक्षी और उसके दोनो बेटे लव और कुश बहुत खुश हैं. राजपूत ने बताया कि वे अब तक 40 महिलाओं, 5 पुरुष और दो बच्चों की पूरी तरह कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए घर वापसी करवा चुके हैं और जिन लोगों ने भी घर वापसी की है वे सभी खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मंत्रोच्चार के साथ मेहनाज बी बनीं मीनाक्षी

ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्. इस मंत्र के मंत्रोचार के साथ 30 साल की एक महिला मेहनाज बी से मीनाक्षी बन गई. महिला ने अपने दो बेटों के साथ सनातन धर्म अपनाया. बड़े बेटे को नया नाम लव और छोटे को कुश मिला. सनातनी बनने के बाद महिला ने कहा- 15 साल से मर-मर कर जीवन जी रही थी. आज मैं ससुराल- मायका सभी पक्षों से मुक्त हो गई हूं. अब अपने बेटों के साथ सनातनी बनकर जीऊंगी.

ये भी पढ़ें: उज्जैन में फुटपाथ पर रेप, पीड़ित बोली- शादी का वादा किया, फिर शराब पिलाकर किया दुष्कर्म; VIDEO वायरल

ADVERTISEMENT

इनपुट- मंदसौर से आकाश चौहान की रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT