Rewa Rape Case: अश्लील वीडियो देख हैवान बना भाई, मासूम बहन के साथ दरिंदगी कर उतारा मौत के घाट

विजय कुमार

ADVERTISEMENT

Rewa rape and murder case
Rewa rape and murder case
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मध्य प्रदेश के रीवा से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.

point

रीवा के जावा इलाके में नाबालिग लड़के ने अश्‍लील वीडियो देखने के बाद बहन के साथ बलात्‍कार किया.

point

इस हरकत को छिपाने के लिए लड़ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया.

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा में 9 साल के मासूम की घर के अंदर हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. जहरीला कीड़ा काटने से मौत होने की बात कह कर परिवार लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था. आख़िरकार पुलिस 3 महीने की जांच के बाद आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गई. हत्या का खुलासा चौकाने वाला था. जिसने भी इस हत्या का खुलासा सुना हर कोई दंग रह गया. 

दरअसल 13 साल के भाई ने मासूम के साथ बलात्कार किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. इस हत्या में मासूम की मां भी शामिल रही. इतना ही नहीं 2 बहनो ने भी इसे छिपाने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी भाई, मां सहित 2 अन्य बहनों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला?

चौकाने वाला यह पूरा मामला रीवा जिले के थाना जवा का है. जहां 03 माह पूर्व 09 साल की मासूम बच्ची की हत्या घर के अन्दर कर दी गई थी. इस हत्या का सुराग घर के अंदर से ही निकला. दरअसल 24 अप्रैल 2024 की सुबह पुलिस को सूचना दी गई. कि, 09 वर्षीय बच्ची की लाश घर के अन्दर पड़ी हुई है. पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध किया और तत्काल मौके पर एसडीओपी डभौरा सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. मामले को गंभीरता से लेकर FSL की टीम और डॉग स्कॉट को तलब कर पड़ताल शुरू की गई.

ADVERTISEMENT

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बलात्कार कर हत्या करने के प्रमाण मिले. पुलिस ने थाना जवा में अपराध क्रमांक 120/2024 धारा 302 ए 376 ए बी भादवि. 5 जे (1) ए. 5 एम. 6 पाक्सो एक्ट के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया.

ये भी पढ़ें: Bhind: लाठी-डंडे लेकर टूट पड़ीं महिलाएं और फोड़ दिया पटवारी का सिर, फिर जमकर मचा बवाल, घटना का VIDEO वायरल

ADVERTISEMENT

जांच के लिए की गई थी SIT गठित

घटना के संबंध में परिस्थितियों का आंकलन करने के लिए एसआईटी गठित की गई. विवेचना के दौरान पाया गया कि घटना स्थल में ना कोई बाहर से आया और ना ही गया. घर के सदस्यों ने किसी आहाट आवाज से इनकार किया. घरवाले मृतिका की मृत्यु कीड़े काटने से होना बता रहे थे. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाने के साथ संदिग्ध 50 लोगों से बारीकी से पूछताछ की. जिसमें मृतिका की मां, बड़ा भाई और बड़ी बहनों ने लगातार अपने बयान को बदल-बदल कर बताया. शंका के आधार पर गहन पूछताछ करने पर सभी के द्वारा जुर्म स्वीकार कर लिया.

ADVERTISEMENT

अश्लील वीडियो देखने के बाद बहन के साथ किया बलात्कार

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया की "मृतिका और मृतिका का बड़ा भाई रात्रि में दोनों साथ में सो रहे थे. मृतिका के भाई ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखे थे. उस वीडियो के प्रभाव से उत्तेजित होकर मृतिका के भाई ने सो रही छोटी बहन का मुंह दबा कर बलात्कार किया. मृतिका के बोलने पर कि मैं पापा को बता दूंगी. तब मृतिका के बड़े भाई ने बहन का गला दबा दिया. इस वारदात के बाद मृतिका के भाई ने मां को जगाया घटना की पूरी कहानी बात बताई. मां के द्वारा बच्ची के सिसकने पर सांस चेक की गई. जिसके बाद हैवान भाई ने बहन का मुंह दबा गर हत्या कर दी.

जिस वक्त ये पूरी घटना हुई उसी समय मृतिका की दोनों बहने जग गई थी और उनको इस घटना की जानकारी हुई. तब सबने मिलकर घटना स्थल बदल दिया. सभी मिलकर पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन, जब इनके साथ कड़ाई से पूछताछ की तो अपनी जांच से दूर करने का प्रयास किया. इस तरह से पुलिस ने इस अंधी हत्या का पर्दाफास किया.

ये भी पढ़ें: Bhind: लाठी-डंडे लेकर टूट पड़ीं महिलाएं और फोड़ दिया पटवारी का सिर, फिर जमकर मचा बवाल, घटना का VIDEO वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT