Indore News: सेठ ने नौकर को पीट-पीटकर किया बेहाल, गोदाम पर बंधक बनाया, फिर….

ADVERTISEMENT

crime news, viral video, Indore, Indore news, Indore samachar, seth, kidnapped, beat an employee, indore police, case registered, mp news
crime news, viral video, Indore, Indore news, Indore samachar, seth, kidnapped, beat an employee, indore police, case registered, mp news
social share
google news

Indore News: इंदौर में कर्मचारी के साथ हैवानियत भरी वारदात सामने आयी है. जहां एक पुराने सेठ ने अपने पूर्व नौकर को बंधक बनाकर उसके साथ बर्बरता की. सेठ ने अपने पूर्व कर्मचारी को इतना पीटा कि उसका शरीर पूरी तरह से लाल पड़ गया और वह बुरी तरह घायल हो गया. पीड़ित ने पत्नी के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है.

पीड़ित किराना व्यापारी के यहां पर नौकरी करता था, लेकिन एक महीने से पहले उसने नौकरी छोड़ दी और इसके बाद दूसरी जगह पर नौकरी करने चला गया. यह बात पुराने सेठ को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने कर्मचारी के साथ बर्बरता की.

झांसा देकर बनाया बंधक

सेठ ने नौकरी छोड़ चुके कर्मचारी को पहले बुलाया. फिर उसे ज्यादा पैसों का लालच देकर अपने यहां वापस नौकरी करने को कहा. इसके बाद पीड़ित पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. उसे अपने पालदा के गोदाम में बंधक बना लिया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

युवक घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा और वहां पर परिजनों को पूरी बात बताई. उसके बाद वह तुरंत परिजनों के साथ कोतवाली थाने पर पहुंचा, जहां पर पुलिस ने तुरंत पूरा मामले में संज्ञान लेते हुए अपहरण सहित मारपीट और गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि प्रकरण के आधार पर घायल के पूर्व सेठ को पकड़ा जा चुका है, तो उसके एक अन्य जो घटना में शामिल उसका कर्मचारी है उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: रोजगार सहायक से ₹25000 की रिश्वत ले रहा था RES का उपयंत्री, तभी पहुंच गई ईओडब्ल्यू की टीम, फिर..

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT