विदिशा में छेड़खानी से तंग बेटी और उसके पिता ने की सुसाइड, गृहमंत्री के निर्देश पर TI और हेड कांस्टेबल सस्पेंड
Vidisha News: विदिशा के दुपारिया गांव में छेड़छाड़ से तंग आकर दो महीने पहले सुसाइड करने वाली BA की छात्रा के पिता ने भी गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी है. पिता बेटी को न्याय दिलाने के लिए लगातार लड़ रहा था, लेकिन न तो पुलिस सुन रही थी न ही आला अधिकारी ने […]

Vidisha News: विदिशा के दुपारिया गांव में छेड़छाड़ से तंग आकर दो महीने पहले सुसाइड करने वाली BA की छात्रा के पिता ने भी गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी है. पिता बेटी को न्याय दिलाने के लिए लगातार लड़ रहा था, लेकिन न तो पुलिस सुन रही थी न ही आला अधिकारी ने पीड़ित की बात सुनी. पिता का आरोप था कि भाजपा से जुड़े नेताओं से तंग आकर उसने सुसाइड जैसा कदम उठाया था. पिता की मौत के बाद आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ” मामले की DIG स्तर के अधिकारी जांच करेंगे 3 दिन में मामले की रिपोर्ट देंगे.
दरअसल पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरेापी भाजपा से जुड़े हुये हैं, इसी कारण न तो उन पर समय रहते कार्रवाई की गई और न ही उनकी सुनवाई हुई. बेटी के बाद पिता ने सुसाइड कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार पिता को केस खत्म करने के लिए धमका रहे थे. जिस कारण पिता ने सुसाइड किया है.
परिजनों ने किया चक्काजाम
एक ही परिवार में 2 महीने के अंदर पहले बेटी ने किया सुसाइड फिर पिता ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. गुस्साए परिजनों ने शव रखकर करीब 2 घंटे तक चक्काजाम किया. इस दौरान पुलिस परिजनों को समझाने के साथ ही झूमा झटकी हो गई. परिजनों को समझाने और चक्काजाम खत्म करने के लिए सीएसपी हाथ जोड़ते नजर आए.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: दंडवत होकर माफी मांगने लगे सिंधिया समर्थक मंत्री, सीएम शिवराज को लेकर दिया ये विवादित बयान
पूरे मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा, ‘विदिशा में छेड़खानी से तंग आकर पहले बेटी और पिता की मौत का मामला दुखद है. ये छेड़छाड़ का मामला था तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए थी. तुरंत कार्रवाई करते हुये दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. टीआई, हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. DIG स्तर के अधिकारी इस मामलें में जांच करेंगे और 3 दिन में मामलें की पूरी रिपोर्ट देंगे, जो भी अपराधी होंगे उनके नाम भी मामलें में जोड़े जायेगे और दोषियों को बख्शा नही जाएगा.’
सुसाइड नोट में भाजपा नेता का नाम
लड़की के पिता ने सुसाइड से पहले अपने सुसाइड नोट में तीन नाम लिखे हैं. जिनमें भाजपा नेता भी शामिल हैं. भगवान सिंह धाकड़.. भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर हैं. यह ग्राम शमशाबाद के वर्धा के रहने वाले हैं, दूसरा आरोपी राजेश धाकड़ है, उनकी पत्नी बमोरी गांव की सरपंच हैं. वहीं तीसरा नाम कल्याण सिंह शमशाबाद का है जो कि भाजपा का नेता है.
ये भी पढ़ें: सीधी पेशाब कांड में आया नया मोड़, पीड़ित ने आरोपी को लेकर रख दी ये डिमांड










