दिग्विजय-कमलनाथ को लेकर वीडी शर्मा ने दिया बड़ा बयान, बोले ‘ये इनके आपराधिक चरित्र को दिखाता है’

एमपी तक

MP Election 2023: कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच दिनभर कपड़ा फाड़ के बयान को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति में तूफान छाया रहा. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान जारी किया है. वीडी शर्मा का कहना है कि जिस तरह से कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह और बेटे जयवर्धन सिंह के […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

MP Election 2023: कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच दिनभर कपड़ा फाड़ के बयान को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति में तूफान छाया रहा. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान जारी किया है. वीडी शर्मा का कहना है कि जिस तरह से कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह और बेटे जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को उकसाया, उससे स्पष्ट है कि इन लोगों के बीच क्या चल रहा है. ये साफतौर पर कांग्रेस के आपराधिक चरित्र को ही उजागर करता है.

वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का मूल चरित्र आपराधिक है. इसलिए कमलनाथ खुद ही दिग्विजय सिंह के कपड़े फड़वाने कार्यकर्ताओं को भड़काते दिखे. कांग्रेस के ही विधायक उमंग सिंघार जब कमलनाथ सरकार में मंत्री थे तो उन्होंने भी बोला था कि पर्दे के पीछे से दिग्विजय सिंह सरकार चलाते हैं और पूरा दखल रखते हैं.

वीडी शर्मा ने कहा कि कपड़ा फाड़ द्वंद के बीच कांग्रेस ने मेनीफेस्टो की रस्म अदायगी की है. आज मप्र के अंदर जो हुआ है वो परिवार की लड़ाई को दिखाता है. ये वचन पत्र नहीं सिर्फ झूठ का पुलिंदा है. आपसी नोक झोंक के बीच मप्र की जनता को ठगने का क्रूर मजाक है. किसान कर्ज माफी एक झुनझुना जिसे राहुल गांधी ने 2018 में बजाया था, आश्चय है कि थोड़ी बहुत नैतिकता होती तो ऐसे में आप इस तरह से वादे करने के काम नहीं करते.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी लिया कांग्रेस को आड़े हाथ

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का कहना है, ”कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीच की आग को बुझाने की कोशिश कर रही है. यह घोषणा पत्र इसलिए जारी किया गया ताकि वे कांग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद हुए इस्तीफों को भूल सकें. यह जोड़-तोड़ की कोशिश है और लालच की राजनीति है.”

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में चला बड़ा दांव, किसानों से 2 रुपये किलो खरीदेगी गोबर

    follow on google news
    follow on whatsapp