CM मोहन यादव ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को दिया मध्य प्रदेश में आने का बड़ा ऑफर, तेजस में हो गए सवार

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

MP News: बेंगलुरू में सीएम मोहन यादव यहां पर अलग ही अंदाज में दिखाई दिए. बेंगलुरू में वह सबसे पहले हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड पहुंचे. इस दौरान मोहन यादव ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का निरीक्षण किया और हेलीकॉप्टर पर सवार हो गए हैं.

social share
google news

MP News Update: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बेंगलुरू पहुंचे हैं. वहां पर 7 और 8 अगस्त 2024 को तीसरे इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन हो रहा है. CM मोहन यादव यहां सूचना प्रौद्योगिकी (IT), सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (ITES), इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एवं विनिर्माण (ईएसडीएम), टेक्सटाईल एवं गारमेंट, एयरोस्पेस एवं डिफेंस, ऑटोमोबाइल एवं ओईएम, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद करेंगे.

बेंगलुरू में सीएम मोहन यादव यहां पर अलग ही अंदाज में दिखाई दिए. बेंगलुरू में वह सबसे पहले हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड पहुंचे. इस दौरान मोहन यादव ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का निरीक्षण किया और हेलीकॉप्टर पर सवार हो गए हैं. सीएम ने इस मौके पर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को मध्य प्रदेश में ब्रांच खोलने का न्यौता दे दिया है.

ये भी पढें: मध्यप्रदेश में निवेश के लिए सीएम मोहन यादव पहुंचे सिलिकॉन वैली, दक्षिण के उद्यमियों को लुभाने की कोशिश

तेजस ने भारत ने दुनिया में अलग धाक बनाई

मोहन यादव बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरू पहुंचे और हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड के इक्विपिंग एवं फाइनल असेंबली का अवलोकन किया. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बेंगलुरु आकर अच्छा लगा, यहां तेजस को देखकर आनंद आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां विजिट करके गए हैं. 

यह भी देखे...

उनकी भावना है कि हमारे देश की समय के साथ गति बढ़े और देश आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि यह गौरवशाली क्षण है, जब स्वदेशी एयरक्राफ्ट के माध्यम से भारत ने दुनिया में अलग धाक बनाई है. ऐसे में इस संस्थान का बहुत योगदान है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं और इस संस्थान को मध्यप्रदेश में भी ब्रॉन्च खोलने का आमंत्रण दे रहा हूं.

ये भी पढ़ें: सिंधिया ने जिस सीट को खाली किया, उस पर बीजेपी किसे भेजेगी राज्यसभा? ये नाम सबसे ज्यादा चर्चा में

    follow on google news