CM पद से हटते ही एक नंबर से सीधे 44वें नंबर पर फिसले शिवराज सिंह, कहां हैं कमलनाथ?

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा में निर्वाचित होकर आए सभी विधायकों की सदन में बैठक व्यवस्था तय कर दी गई है. विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर सभी 229 विधायकों को सीट नंबर दे दिए गए हैं. सीएम मोहन यादव के पहले नंबर की सीट अलॉट की गई है, चूंकि वह सदन के नेता हैं. इसलिए उन्हें सीट नंबर 1 मिली है.

social share
google news

MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा में निर्वाचित होकर आए सभी विधायकों की सदन में बैठक व्यवस्था तय कर दी गई है. विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर सभी 229 विधायकों को सीट नंबर दे दिए गए हैं. सीएम मोहन यादव के पहले नंबर की सीट अलॉट की गई है, चूंकि वह सदन के नेता हैं. इसलिए उन्हें सीट नंबर 1 मिली है. उनके बगल में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बैठेंगे. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अब पहली पंक्ति से चौथी पंक्ति में आ गए हैं. उनके लिए सीट नंबर 44 तय की गई है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सीट नंबर नहीं बदला है.

वे पहले की तरह नेता प्रतिपक्ष के पास बैठेंगे. विधानसभा सचिवालय ने शिवराज सरकार में पावरफुल रहे नेताओं को शिवराज के साथ ही बैठाने का इंतजाम किया गया है. शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री रहे गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, मीना सिंह आस-पास ही बैठेंगे. देखें पूरी रिपोर्ट…

ये भी पढ़ें: ‘भारत रत्न’ पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, देश के सर्वोच्च सम्मान को लेकर कह दी ये बड़ी बात

    follow on google news