#अनकही: MP का झकझोर देने वाला हत्याकांड, जिसका फैसला सुनाते वक्त पूरा कोर्ट बन गया पुलिस छावनी !

ADVERTISEMENT
#अनकही: MP का झकझोर देने वाला हत्याकांड, जिसका फैसला सुनाते वक्त पूरा कोर्ट बन गया पुलिस छावनी !
एमपी का वो हत्याकांड जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था, दरअसल विदिशा जिले के बबचिया गांव में फरवरी 2011 को पुरानी रंजिश के चलते एक ही समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, इस हत्या कांड में 7 लोगों की जान चली गई , मामले में 54 लोगो को आरोपी बनाया गया था, इस हत्याकांड का जब फैसला आया तो कई थानों की पुलिस को कोर्ट में तैनात किया गया था..फैसला भी ऐतिहासिक आया एक साथ 38 लोंगो को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई
यह भी देखे...
The massacre of MP which shook the entire area, in fact, in Babchia village of Vidisha district, in February 2011, due to old enmity, people of the same community came face to face and a lot of bullets were fired, 7 people were killed in this murder case. Lives were lost, 54 people were made accused in the case, when the verdict came, the police of many police stations were deployed in the court.










