सिंधिया ने क्यों बोला कि लाड़ली बहना योजना सीएम मोहन यादव लेकर आए? शिवराज का नाम लेना भूले

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र अशोक नगर में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना को सीएम मोहन यादव लेकर आए. इस दौरान उन्होंने इस बार 1250 रुपए की राशि बढ़कर 1500 रुपए मिलने की बात भी कही लेकिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक बार भी नाम नहीं लिया गया.

social share
google news

Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र अशोक नगर में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना को सीएम मोहन यादव लेकर आए. इस दौरान उन्होंने इस बार 1250 रुपए की राशि बढ़कर 1500 रुपए मिलने की बात भी कही लेकिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक बार भी नाम नहीं लिया गया.

सिंधिया अशोक नगर जिले में थे. तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. यात्रा समापन के बाद उन्होंने मंच से अपना संबोधन दिया,संबोधन के दौरान सिंधिया ने मंच से एक ऐसा बयान दिया,जिसको सुनकर सभी लोग अचंभित रह गए. सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की हुई उनकी सबसे महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना जो कि चुनाव के समय काफी चर्चा में थी उस योजना को मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा शुरू करना बता दिया.

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पूर्व शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना लांच की थी. यह उनके द्वारा घोषित और लाई गई योजना थी. जिसमें पहले 1000, फिर 1250 और फिर 1500 रुपए करने और एक समय बाद 3000 रुपए प्रति महीना लाड़ली बहनों को देने का ऐलान किया गया था. विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज सिंह चौहान केंद्र में चले गए और डॉ. मोहन यादव नए सीएम बने. वर्तमान में महिलाओं को 1250 रुपए प्रतिमाह मिल रहे हैं.

इस बार लाड़ली बहनों को मिलेगा 250 रुपए का रक्षाबंधन बोनस- सिंधिया

सिंधिया ने मंच से कहा कि सीएम मोहन यादव इस बार लाड़ली बहनों को और भी अधिक खुश होने का मौका देने वाले हैं. इस बार 1250 रुपए के साथ 250 रुपए का रक्षाबंधन बोनस भी लाड़ली बहनों को दिया जाएगा. इस प्रकार इस बार लाड़ली बहनों को 1500 रुपए दिए जाने का निर्णय लिया गया है. सिंधिया ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय है जो महिला सशक्तिकरण के सिद्धांत को मजबूत करता है. इसलिए सभी को सीएम मोहन यादव का आभार जताना चाहिए.

यह भी देखे...

ये भी पढ़ें- कांग्रेस से BJP में आए पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने PM मोदी से कर दी सर्जिकल स्ट्राइक मांग, जानें क्या है पूरा माजरा

    follow on google news