आज का मौसम: अगले 2 दिनों तक राजस्थान, गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया Alert
6 सितंबर को उत्तराखंड, राजस्थान , गुजरात, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
पिछले 24 घंटे में राजस्थान के बूंदी जिले में 141 मिमी बारिश हुई.
आज आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग (weather update) ने आज यानी 5 सितंबर को एमपी, हरियाणा, राजस्थान और यूपी समेत 22 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक गुजरात, राजस्थान और छत्तीसढ़ के अलावा तेलंगाना में भारी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है.
6 सितंबर को उत्तराखंड (uttrakhand weather update), राजस्थान (rajasthan weather update), गुजरात (gujrat weather today), छत्तीसगढ़, ओड़िशा, तेलंगाना (telangana weather update), अरुणाचल प्रदेश समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 7 सितंबर को राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ समेत 12 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
देश के इन राज्यों में हुई भारी बारिश (IMD alert for heavy rain)
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा प्रचिमी बंगाल और सिक्किम में 190 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद राजस्थान के बूंदी जिले में 140 मिमी, पंजाब के पटियाला में 120 मिमी, कोंकड़ और गोवा में 120 मिमी और तेलंगाना के कोठागुडेेम जिले के मानुगुरु में 130 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा बिहार के भागलपुर में 60, पूर्णिया में 50 और पटना में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी यूपी के आगरा में 40 और झांसी में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. पश्चिमी मध्य प्रदेश के भोपाल में 20 और ग्वालियर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई.
राजस्थान के बूंदी जिले अतिभारी बारिश ने मचाई तबाही! (rajasthan weather alert)
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. जयपुर , भरतपुर , सवाईमाधोपुर , करौली ,भीलवाड़ा , टोंक ,जोधपुर और बाड़मेर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. इस दौरान जोधपुर में 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं बूंदी जिले के नैनवा में सबसे ज्यादा 141 मिमी अति भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां क्लिक करके पढ़ें राजस्थान के मौसम की पूरी खबर
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश की चेतावनी (MP weather update)
मौसम विभाग ने 5 सितंबर को मध्य प्रदेश के बैतूल, हरदा, मंदसौर, देवास, सिवनी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां क्लिक करके पढ़ें एमपी के मौसम की पूरी खबर
यूपी में आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट (UP weather update)
मौसम विभाग के मुताबिक 5 सितंबर को यूपी में बरेली, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यूपी के मौसम की पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT