साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर भारतीय महिलाओं ने जीता अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप

शुभम गुप्ता

फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए. भारत की ओर से गोंगाडी तृषा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए तीन विकेट झटके. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए तृषा ने नाबाद 44 रन की पारी खेली और टीम को 11.2 ओवरों में ही जीत दिला दी.

ADVERTISEMENT

India U19 women cricket team
India U19 women cricket team
social share
google news

IND vs SA u19 World Cup Final: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार (2 फरवरी) को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्त दी. इस शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. इससे पहले 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका में ही पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था.  

गोंगाडी तृषा का ऑलराउंड प्रदर्शन  

फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए. भारत की ओर से गोंगाडी तृषा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए तीन विकेट झटके. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए तृषा ने नाबाद 44 रन की पारी खेली और टीम को 11.2 ओवरों में ही जीत दिला दी. उनके अलावा सानिका चालके 26 रन बनाकर नाबाद लौटीं.  

भारत की मजबूत शुरुआत  

83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की. ओपनर जी कमलिनी और गोंगाडी तृषा ने मिलकर 36 रनों की साझेदारी की. हालांकि, कमलिनी (8 रन) कायला रेनेके की गेंद पर कैच आउट हो गईं. इसके बाद तृषा और सानिका ने बेहतरीन खेल दिखाया और भारत को जीत तक पहुंचाया.  

यह भी पढ़ें...

साउथ अफ्रीका की पारी का हाल  

साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 20 ओवर में सिर्फ 82 रन बनाकर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें स्पिनर्स का दबदबा रहा.  

- गोंगाडी तृषा और 3 विकेट  
- ष्णवी शर्मा, परुणिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला, 2-2 विकेट  
- भारत के स्पिनर्स ने कुल 9 विकेट चटकाए

भारत के शानदार प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई और फाइनल में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक और शानदार उपलब्धि जुड़ गई.

    follow on google news
    follow on whatsapp