मनु भाकर ने भारत को दिलाया दूसरा ब्रॉन्ज मेडल, पदक जीतकर ये कीर्तिमान किया अपने नाम

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने दूसरा मेडल जीत लिया है. ये ब्रॉन्ज मेडल के रूप में भारत को मिला है. शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने ये कमाल किया है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर मिक्स्ड टीम इवेंट में ओह ये जिन और ली वोनहो की कोरियाई जोड़ी को मात देकर ये करिश्मा किया है. बता दें कि मनु भाकर ने ही भारत को पहला मेडल दिलाया था. अब भारत को दूसरा मेडल दिलाने के साथ उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया है. मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वालीं पहली भारत की खिलाड़ी बनी हैं.  

पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारत की नजरें एक बार फिर मनु भाकर पर रहीं थी. मनु 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड मैच में अंबाला के सरबजोत सिंह के साथ मैदान में उतरी थी. जिसके बाद दोनों की जोड़ी ने कमाल कर कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर भारत को कांस्य पदक दिलाया. मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए थे. बता दें कि इससे पहले पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भी मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. ओलपिंक में शूटिंग के खेल में मनु भाकर ने 12 सालों बाद भारत का खाता खोला है.

मनु भाकर ने रचा इतिहास

मनु भाकर के लिए यह ओलंपिक शानदार गुजर रहा है. मनु भाकर 30 जुलाई को ब्रॉन्ज मेडल जीतते ही एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली आजाद भारत में पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे लेकिन यह उपलब्धि आजादी से पहले की थी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अब शूटिंग में भारत के पास 6 मेडल

मनु और सरबजीत के कांस्य पदक जीतते ही पूरा देश जश्न में डूब गया है. ओलंपिक 2024 में अभी तक भारत को दो पदक मिले हैं. बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह शूटिंग में पांचवां मेडल रहा. साथ ही भारत के पास ओलंपिक शूटिंग में मेडल की संख्या अब कुल 6 हो गई है.

मनु भाकर की उपलब्धियों पर एक नजर

भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर ओर भी कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने सबसे पहले 2018 में यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया था. इसके अलावा सबसे कम उम्र में ISSF वर्ल्डकप में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ी भी रह चुकी हैं मनु भाकर. 2023 एशियन गेम्स में 25 मीटर पिस्टल में गोल्ड और 2023 ISSF वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं. 

ADVERTISEMENT

सरबजोत सिंह का सफर

अंबाला के मुलाना गांव के रहने वाले सरबजोत सिंह का यह पहला ओलंपिक मेडल रहा. सरबजोत केवल 22 साल की उम्र में महारथ हासिल कर ली हैं. पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे सरबजोत ने सिर्फ 13 साल की उम्र में शूटिंग स्टार्ट की थी. सरबजोत ने कोरिया के चांगवोन में आयोजित एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप 2023 में दो मेडल जीते थे. तब उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में सिल्वर मेन्ल 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था.

ADVERTISEMENT

ये स्टोरी न्यूज तक के साथ इंटर्नशिप कर रही रिद्धी जैन ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT