Teachers Day 2024: शिक्षक दिवस पर अपने गुरुजनों को भेजें ये प्यारा संदेश

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Happy Teacher’s Day 2024 Wishes Images, Quotes:  हर साल 5 सितंबर को भारत में टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान जताने का एक खास अवसर है. माता-पिता के बाद गुरु ही वह व्यक्ति होते हैं जो हमें एक कामयाब और सशक्त इंसान बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. किसी भी इंसान के जीवन को सही दिशा देने और उसके भविष्य को उज्जवल बनाने में शिक्षकों की बड़ी भूमिका होती है.

इस दिन का चयन प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया है. डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थे और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके विचार और शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और युवाओं को प्रेरित करती हैं.

टीचर्स डे के अवसर पर छात्र अपने शिक्षकों को विभिन्न तरीकों से धन्यवाद और सम्मान प्रकट करते हैं. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जहां छात्र अपने शिक्षक को उपहार, कार्ड और फूल देते हैं. कुछ जगहों पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण भी आयोजित किए जाते हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Happy Teacher’s Day 2024 Quotes in Hindi: शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के लिए कुछ बेहतरीन कोट्स इस प्रकार हैं:

- शिक्षक वह है जो आपको सिखाता है कि अपने सपनों को कैसे साकार करें.

ADVERTISEMENT

- शिक्षक केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक प्रेरणा का नाम है.

ADVERTISEMENT

- शिक्षक के बिना कोई भी शिक्षा पूरी नहीं हो सकती, क्योंकि वे ज्ञान की लौ को जलाए रखते हैं.

- शिक्षक हमारे जीवन के नायक होते हैं, जो हमें सही मार्ग पर चलना सिखाते हैं.

- शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण काम है, सच्ची मानवता को जगाना. और यह काम शिक्षक ही कर सकते हैं.

- एक अच्छा शिक्षक वो है, जो अपने विद्यार्थियों में विश्वास और आत्मसम्मान पैदा करता है.

- शिक्षक केवल हमें किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं.

- शिक्षक जीवन की दिशा को उज्जवल बनाने वाले दीपक होते हैं.

- एक शिक्षक का काम है सिर्फ पढ़ाना नहीं, बल्कि सच्ची प्रेरणा देना भी है.

- शिक्षक हमारे समाज की सबसे बड़ी धरोहर हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाते हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT