हरियाणा में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आप पार्टी के बीच क्यों नहीं बन पा रही है बात? इन मुद्दो पर है टकराव
Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मसला अब तक नहीं सुलझ पाया है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि हरियाणा में पार्टी मजबूत स्थिति में है तो इसलिए वे आप पार्टी को अधिक सीटें न दें तो वहीं आप पार्टी भी कम सीटों को लेकर समझौता नहीं करना चाहती है.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
कांग्रेस और आप पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर नहीं हुआ कोई समझौता
दोनों पार्टी के प्रमुख नेताओं के बीच बातचीत का दौर जारी
कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों पर उतारना चाहती है अपने उम्मीदवार
Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मसला अब तक नहीं सुलझ पाया है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि हरियाणा में पार्टी मजबूत स्थिति में है तो इसलिए वे आप पार्टी को अधिक सीटें न दें तो वहीं आप पार्टी भी कम सीटों को लेकर समझौता नहीं करना चाहती है.
इस पूरे विवाद को समझने के लिए जरूरी है कि यह जाना जाए कि हरियाणा में कुल कितनी विधानसभा सीटें हैं. हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत लाने का आंकड़ा है 46 सीटें. वर्तमान में इन 90 सीटों में से कांग्रेस का 28 सीटों पर कब्जा है. लेकिन अन्य 41 सीटों पर भी कांग्रेस का जनाधार मजबूत है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी कुल 10 सीटों में से 5 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया था. ऐसे में कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना जनाधार मजबूत होता नजर आ रहा है.
इसलिए कांग्रेस पार्टी नही चाहती कि वह गठबंधन में किसी दूसरे दल को अधिक सीटें दे. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को अभी तक 7 सीटें देने का ऑफर दिया है जबकि आप पार्टी 10 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है. सीटों के बंटवारे पर बात करने के लिए कांग्रेस की तरफ से संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और आम आदमी पार्टी की तरफ से राघव चड्ढा लगातार बैठकें कर रहे हैं. देखना होगा कि कितनी सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बात बन पाती है.
इन सीटों का बंटवारा नहीं चाहती है कांग्रेस
कांग्रेस तकरीबन 41 सीटों पर किसी भी तरह का कोई बंटवारा या समझौता नहीं करना चाहती है. इनमें कालका, मुलाना, साढौरा, रादौर, लाडवा, थानेसर, पिहोवा, गुहला, कैथल, पुंडरी, इंद्री, करनाल, घरौंदा, असंध, पानीपत शहर, इसराना, समालख, राई, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना, बरोदा, सफीदों, रतिया, कालांवाली, डबवाली, आदमपुर, गढ़ी सांपला, रोहतक, कलानौर, बहादुरगढ़, बादली, झज्जर, बेरी, महेंद्रगढ़, नूंह, फिरोजपुर जिरका, पुनहाना, हाथिन, होडल, फरीदाबाद की सीटें शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Election 2024: BJP की पहली लिस्ट में 13 जाट नेताओं को टिकट, समझिए क्या है पूरी राजनीति
ADVERTISEMENT