संसद के बाहर हंगामा करने वाली नीलम को लेकर चौंकाने वाला खुलासा!

NewsTak

ADVERTISEMENT

A shocking revelation about Neelam, who is making a fuss outside the Parliament!

social share
google news

संसद के बाहर हंगामा कर रही ये महिला मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। नीलम नाम की ये महिला पूरे जोश में नजर आई। इस महिला की उम्र 42 साल बताई जा रही है और ये मूल रूप से हरियाणा के जींद की रहने वाली है। नीलम फिलहाल हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती है और यहां रहकर हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है। नीलम का कहा कि उसका पॉलिटिक्स में इंट्रेस्ट है। नीलम की मां सरस्तवती ने बताया कि वो 2 दिन पहले घर पर ही थी, घर से जब गई तो हिसार जाने की बात कहकर गई थी। वहीं नीलम के भाई का कहना है कि वो किसान आंदोलन के साथ जुड़ी रही है और छात्रों की अवाज बुलंद करने का काम किया है। 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT