Journalist Mukesh Chandrakar हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, क्या था 150 करोड़ का खेल?

ADVERTISEMENT
Journalist Mukesh Chandrakar
छत्तीसगढ़ के बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की खौफनाक हत्या से सनसनी फैल गई है... अब इस मामले में पॉलिटिकल कनेक्शन की खबरें आ रही हैं... हत्याकांड को लेकर बीजेपी ने सीधे कांग्रेस को घेरा है... बीजेपी का आरोप है कि हत्या करने वाले कॉन्ट्रैक्टर का कांग्रेस पार्टी से सीधा कनेक्शन है... छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X पर लिखा- "कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!!" घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों... ज़रा अपने गिरेबाँ पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!! बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगज़ाहिर है। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है। मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं।सरगना कौन? @RahulGandhi जवाब दो। इस पोस्ट के साथ बीजेपी ने आरोपी ठेकेदार की कांग्रेस नेताओं के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं... इन अलग-अलग तस्वीरों में आरोपी ठेकेदार को कांग्रेसियों के साथ देखा जा सकता है... इसमें सुरेश चंद्रकार के नाम का एक पोस्टर भी है जिसमें भूपेश बघेल भी दिख रहे हैं... कांग्रेस ने आरोपी से कनेक्शन के मामले से किनारा कर लिया है... इसके अलावा कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है... छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पोस्ट अपनी पोस्ट में लिखा- X in... छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था. ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चिनवा दिया. BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. इस खबर को मीडिया दिखाएगा, BJP सरकार से सवाल करेगा, इसकी उम्मीद नहीं है. क्योंकि मीडिया में 'सब चंगा सी' मोड ऑन है. हमारी मांग है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पत्रकार मुकेश के परिवार को जल्द न्याय मिले...










