संसद के अंदर और बाहर कोहराम मचाने वाले कौन?
Who is creating chaos inside and outside the parliament?
ADVERTISEMENT
Who is creating chaos inside and outside the parliament?
13 दिसंबर के दिन एक बार फिर संसद के अंदर और बाहर कोहराम मच गया। एक तरफ जहां लोकसभा के अंदर दो युवकों ने घुसकर बवाल कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ संसद के बाहर एक युवक और एक महिला ने गैस का छिड़काव कर जमकर नारेबाजी की। इससे संसद परिसर के बाहर हड़कंप मच गया। आखिर ये चारों कौन थे, जिन्होंने संसद हमले की बरसी के मौके पर संसद में कोहराम मचा दिया। ये सब हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं। सबसे पहले संसद के अंदर हमले की बात कर लेते हैं। लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे एक युवक का नाम सागर शर्मा बताया जा रहा है। सागर शर्मा के अलावा जिस शख्स ने लोकसभा के अंदर हंगामा किया था, उसका नाम मनोरंजन डी है, जोकि कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है। उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है.. उसने बेंग्लुरु की विवेकानंद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है। इन दोनों युवकों ने बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के पास पर संसद में एंट्री पाई थी। इसके अलावा दूसरी तरफ संसद के बाहर की घटना में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इनके नाम नीलम और अनमोल शिंदे है। नीलम की उम्र 42 साल है वो हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। दूसरे आरोपी का नाम अनमोल शिंदे है। अनमोल के पिता का नाम धनराज शिंदे है और महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है। इसकी उम्र 25 साल है। शुरुआती पूछताछ के आधार पर खुलासा हुआ है कि संसद के अंदर और बाहर की घटना को अंजाम देने की साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे। 4 को पकड़ लिया गया जबकि 2 फरार हैं। सूत्रों के मुताबिक संसद के अंदर और बाहर हंगामा करने वाले एक-दूसरे को जानते थे। सभी का मकसद एक ही था, सभी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से मिले थे और ये प्लान बनाया था। सुरक्षाकर्मियों ने सदन में अराजकता फैलाने आए लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ADVERTISEMENT