अमरावती: शादी के मंच पर दूल्हे पर जानलेवा हमला, ड्रोन ने 2 KM तक पीछा कर हमलावर को पकड़ा, वीडियो वायरल

अमरावती के बडनेरा में शादी के मंच पर डीजे को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक ने दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. पूरी वारदात ड्रोन कैमरे में कैद हो गई.

अमरावती में आया फिल्मी मामला
अमरावती में आया फिल्मी मामला
social share
google news

अमरावती के बडनेरा इलाके में एक शादी समारोह उस वक्त दहशत में बदल गया जब शादी के मंच पर दूल्हे पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. चौंकाने वाली बात ये है कि इस पूरी वारदात को ड्रोन कैमरे में कैद कर लिया गया और तो और ड्रोन पायलट ने हमलावर का लगभग 2 किलोमीटर तक पीछा कर उसे कैमरे में रिकॉर्ड भी किया.

यह खौफनाक घटना मंगलवार रात बडनेरा रोड स्थित साहिल लॉन में हुई.

मामूली विवाद ने लिया खतरनाक रूप

मिली जानकारी के अनुसार, दूल्हा सुजल राम समुद्रे (22) का विवाह समारोह चल रहा था. सूत्रों ने बताया कि यह पूरा विवाद डीजे पर नाचने के दौरान हुए धक्का-मुक्की को लेकर शुरू हुआ था. इसी मामूली कहा-सुनी ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि आरोपी राघो जितेंद्र बक्षी गुस्से में आ गया.

यह भी पढ़ें...

रात करीब 9.30 बजे, आरोपी अचानक मंच के पास पहुंचा और लोहे के चाकू से दूल्हे सुजल की बाईं जांघ और घुटने के पास तीन बार वार किए.

खुशियों के पल में भगदड़

हमले के बाद दूल्हे के पैर से तेजी से खून बहने लगा और खुशियों से भरे समारोह में अचानक भगदड़ मच गई. हमलावर राघो बक्षी भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसने इस दौरान दूल्हे के पिता रामजी समुद्रे पर भी चाकू लेकर हमला करने की कोशिश की हालांकि वे किसी तरह बच निकले.

घायल दूल्हे सुजल समुद्रे को तुरंत रिम्स हॉस्पिटल, अमरावती में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है लेकिन उन्हें गहरे जख्म आए हैं.

ड्रोन ऑपरेटर बना 'हीरो'

शादी की फोटोग्राफी के लिए लगाए गए ड्रोन कैमरे ने इस पूरे हमले को रिकॉर्ड कर लिया. इस फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ-साफ कैद हो गया है.

घटना के बाद ड्रोन ऑपरेटर ने समझदारी दिखाते हुए न सिर्फ वारदात को रिकॉर्ड किया, बल्कि भागते हुए हमलावरों का ड्रोन से लगभग 2 किलोमीटर तक पीछा किया और उन्हें कैमरे में कैद किया.

बडनेरा पुलिस ने इस फुटेज को जब्त कर लिया है और कहा है कि यह वीडियो आरोपी को पकड़ने में सबसे महत्वपूर्ण सबूत साबित होगा. नागरिकों ने ड्रोन ऑपरेटर की इस तत्परता की जमकर सराहना की है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

बडनेरा पुलिस स्टेशन में इस मामले में अप. क्र. 586/2025, कलम 109(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है. बडनेरा के थानेदार सुनील चौहान ने इस घटना को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई शुरू की. फिलहाल, आरोपी राघो बक्षी फरार है और पुलिस की टीमें उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन कर रही हैं. जांच सपोनी संदीप हिवाळे के मार्गदर्शन में की जा रही है.

इस सनसनीखेज हमले से पूरे अमरावती शहर में दहशत और हलचल का माहौल है.

ये भी पढ़ें: यूपी में संजय सिंह फूंकेंगे बदलाव का बिगुल: सरयू से संगम तक 180 किमी की करेंगे पदयात्रा

    follow on google news