हॉकी-बैट बैन..ऊंचे DJ सेटअप पर भी होगा एक्शन, यूपी में कांवड़ से जुड़े नए नियम आए

न्यूज तक

प्रशासन ने कांवड़ यात्रा में शांति बनाए रखने के लिए हॉकी-बैट, बेसबॉल बैट जैसे सामान पर रोक लगा दी है। DJ विवादों को देखते हुए तेज़ म्यूज़िक और ऊंचे DJ सेटअप पर भी सख्ती बरती जा रही है।

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

पिछले कुछ सालों में सावन के महीने में होने वाले कांवड़ यात्रा के दौरान DJ और तेज म्यूज़िक को लेकर कई विवाद हुआ और यही विवाद अब प्रशासन की नजर में गंभीर मुद्दा बन चुका है. हाल ही में डीजे कॉम्पिटिशन के दौरान हुए झगड़े और मारपीट की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने इस बार कांवड़ यात्रा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. 

नए नियमो के अनुसार अब कांवड़ यात्री अपने साथ किसी भी तरह के ऐसे सामान को नहीं ले जा सकेंगे, जो झगड़े या हिंसा की वजह बन सकता है. इसमें खासतौर पर बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक, डंडे जैसे सामानों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने साफ किया है कि यात्रा में शांति बनाए रखने के लिए ये कदम जरूरी हो गया था.

धार्मिक चिन्हों को नहीं रोका जाएगा

हालांकि प्रशासन यात्रियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए त्रिशूल जैसे प्रतीक चिन्हों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. सिर्फ और सिर्फ उन्हीं उन्हीं चीजों पर रोक है, जिनका इस्तेमाल गैर-धार्मिक और हिंसात्मक उद्देश्यों में हो सकता है.

यह भी पढ़ें...

DJ गाड़ियों पर भी नजर

प्रशासन ने केवल यात्रियों के सामान पर ही नहीं, DJ से जुड़ी गाड़ियों पर भी सख्ती दिखाई है. कई DJ वाहनों को दादरी टोल और शिवाया टोल प्लाजा पर जांच के लिए रोका गया. जांच में सामने आया कि करीब 55 DJ सेटअप 12 से 16 फीट तक ऊंचे थे, जो न केवल बिजली के तारों बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकते थे.

इसके बाद पुलिस ने इन वाहनों को मौके पर ही सुधारने के निर्देश दिए और तय मानकों के अनुसार सेटअप को छोटा किया गया. नियमों का पालन करने के बाद ही गाड़ियों को आगे बढ़ने की इजाजत दी गई.

प्रशासन की अपील

प्रशासन और पुलिस ने कांवड़ियों से अपील की है कि वे पूरी श्रद्धा और शांति के साथ यात्रा करें. डीजे, तेज़ म्यूज़िक और किसी भी तरह के विवाद से बचें ताकि ये धार्मिक यात्रा बिना किसी रुकावट और तनाव के संपन्न हो सके. इस बार की कांवड़ यात्रा में साफ दिख रहा है कि सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पहले से ज्यादा सजग है और जरूरी भी है कि भक्त, कानून और नियमों का पालन करते हुए इस धार्मिक यात्रा को एक अच्छे अनुभव में बदलें.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का मनाया गया जश्न, अमित शाह बोले- धामी सरकार ने

    follow on google news
    follow on whatsapp