'हाथ पकड़ा..KISS करने लगा', पुणे में धार्मिक अनुष्ठान के बहाने लॉ स्टूडेंट से अश्लील हरकत, आगे क्या हुआ?

न्यूज तक

एक फर्जी ज्योतिषी को 25 वर्षीय लॉ छात्रा से जबरन गले लगने और किस करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु (45) के रूप में हुई है.

ADVERTISEMENT

PUNE
AI PHOTO
social share
google news

पुणे में सहकारनगर पुलिस ने एक फर्जी ज्योतिषी को 25 वर्षीय लॉ छात्रा से जबरन गले लगने और किस करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु (45) के रूप में हुई है, जो सतारा रोड पर श्री स्वामी समर्थ ज्योतिष कार्यालय चलाता है.

कैसे हुआ खुलासा?  

घटना 19 जुलाई को सामने आई, जब आरोपी ने छात्रा को उसके भाई के लिए एक "खास पौधा" देने के बहाने ऑफिस बुलाया. छात्रा के पहुंचने पर राजगुरु ने उसे कमरे के पर्दे के पीछे बुलाया और सिर पर पौधा रखने व मंत्र जाप करने को कहा. जैसे ही छात्रा को कुछ गलत महसूस हुआ और वह निकलने लगी, आरोपी ने उसे जबरन पकड़ लिया और अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की.

छात्रा ने साहस दिखाते हुए आरोपी से खुद को छुड़ाया और तुरंत मामले की सूचना अपने भाई और पुलिस को दी. पुलिस शिकायत दर्ज होते ही राजगुरु के कार्यालय पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें...

कई महिलाओं को शिकार बनाने का शक  

पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी ने पहले भी इसी तरह अन्य महिलाओं को निशाना बनाया होगा, जो डर के कारण सामने नहीं आ पाई हैं. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल गौड़ ने बताया कि आगे की जांच जारी है और आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि यदि उनके साथ भी ऐसी कोई घटना हुई हो, तो वे आगे आकर शिकायत दर्ज करें. सहकारनगर पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp