'मैंने कभी नहीं कहा, सब मोह माया है..' लेदर हैंडबैग विवाद पर जया किशोरी ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब
Jaya Kishori Bag: जया किशोरी अपने महंगे हैंडबैग के कारण विवादों में घिर गई हैं. आरोप है कि उन्होंने गाय की चमड़ी के हैंडबैग का इस्तेमाल किया है, जो कि एक महंगा डिजाइनर ब्रांड Dior का है. विवाद के बाद अब जया किशोरी ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए इस तरह के आरोपों से असहमति जताई है.
ADVERTISEMENT
Jaya Kishori dior bag: जया किशोरी अपने महंगे हैंडबैग के कारण विवादों में घिर गई हैं. आरोप है कि लेदर बैग से बने हैंडबैग का इस्तेमाल किया है, जो कि एक महंगा डिजाइनर ब्रांड Dior का है. आध्यात्मिक वक्ता और कथावाचक जया किशोरी ने विवाद के बाद अब अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए इस तरह के आरोपों पर असहमति जताई है. साथ ही कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कथा वाचक जया किशोरी ने कहा, "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है. कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं. इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है. मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी. जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो.'
'मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं. मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं. मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें."
ब्रांड देखकर कोई चीज नहीं खरीदती: जया किशोरी
जया किशोरी ने कहा कि वह ब्रांड देखकर कभी कोई चीज नहीं खरीदतीं. उनके अनुसार, कोई भी वस्त्र या सामान खरीदते समय वे केवल अपनी पसंद को ध्यान में रखती हैं, न कि ब्रांड को. जया ने कहा, "मैं ब्रांड देखकर इस्तेमाल नहीं करती, आप कहीं जाते हैं और अगर आपको कुछ पसंद आता है तो आप उसे खरीद लेते हैं." उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने उन पर गाय की चमड़ी से बने बैग का आरोप लगाया है, वे गलत हैं, क्योंकि यह पूरी तरह से एक कस्टमाइज्ड फैब्रिक बैग है, न कि चमड़े का.
ADVERTISEMENT
सिद्धांतों के प्रति अडिग
जया किशोरी ने साफ कहा कि वे चमड़े का इस्तेमाल नहीं करती हैं और ऐसा करना उनके सिद्धांतों के खिलाफ है. जया ने कहा, "मेरे कुछ सिद्धांत हैं, और उनमें से एक यह है कि मैं चमड़े का इस्तेमाल नहीं करती. मैंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया और ना ही करने की योजना है." वे यह भी कहती हैं कि अगर उन्हें कुछ पसंद आता है तो वे उसे जरूर खरीदेंगी, लेकिन यह उनके मूल सिद्धांतों के अनुरूप होगा.
तपस्या कभी नहीं तोडूंगी: जया
जया किशोरी ने बताया कि वे पिछले 22 साल से पूजा-पाठ में लीन हैं. यह उनकी तपस्या का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यह तपस्या उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जिसे वे किसी भी स्थिति में नहीं तोड़ेंगी. "मैं पिछले 22 साल से पाठ पूजा कर रही हूं और अब मैं इस तपस्या को तोड़ूंगी नहीं," जया ने अपनी बात रखते हुए स्पष्ट किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी आध्यात्मिक साधना उनके लिए सबसे ऊपर है.
ADVERTISEMENT
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर जया किशोरी के महंगे Dior हैंडबैग की तस्वीरें वायरल हुईं. कई लोगों ने उन पर आरोप लगाए कि यह बैग गाय की चमड़ी से बना है, जो कि उनके आध्यात्मिक छवि के विपरीत माना जा रहा था. इसके बाद जया किशोरी की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा था. जया ने शांतिपूर्ण ढंग से इस मुद्दे पर सफाई दी और कहा कि उनके हैंडबैग का निर्माण एक विशेष कस्टमाइज्ड फैब्रिक से हुआ है, और इसमें चमड़े का कोई अंश नहीं है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर कमेंट्स की झड़ी
जया किशोरी के स्पष्टीकरण के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग उनके स्पष्टीकरण से संतुष्ट हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं. जबकि अन्य लोग इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं. जया के प्रशंसक और अनुयायी उनके सिद्धांतों और उनकी तपस्या की सराहना करते हैं. वहीं, कुछ लोग उनकी जीवनशैली और महंगे ब्रांड के उपयोग को लेकर आलोचना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं साई पल्लवी? जिनको लेकर की जा रही बॉयकॉट की मांग, इंडियन आर्मी पर दिया था विवादित बयान
ADVERTISEMENT