ट्रंप के '5 फाइटर जेट मारे गए' वाले दावे पर सियासी तूफान: राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा- सच क्या है?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "पांच लड़ाकू विमान" वाले बयान ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है. इस पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल किया है कि "सच क्या है," और कांग्रेस ने संसद में इस मुद्दे पर पीएम से जवाब मांगने की तैयारी कर ली है.
ADVERTISEMENT

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया है. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार यानी 18 जुलाई को ह्वाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ एक डिनर के दौरान यह दावा किया कि भारत पाकिस्तान के बीच हुए पहलगाम आतंकी संघर्ष के दौरान 5 फाइटर जेट मार गिराए गए थे.
हालांकि इस बयान में ये साफ नहीं किया कि कि देश ने किस देश के विमान को गिराए जाने की बात हो रही है. भले ही ट्रंप ने देश का नाम मेंशन न किया हो लेकिन उनके इस बयान ने भारत की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है और इसे लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है.
कांग्रेस का सरकार पर दबाव और राहुल गांधी का सवाल
कांग्रेस, जो पहले से ही राष्ट्रीय सुरक्षा और पारदर्शिता के मुद्दों पर सरकार पर हमलावर रही है, ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्रंप का संबंधित वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी से जवाब मांगा है. राहुल गांधी ने पहले भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार को ट्रंप के सामने "सरेंडर" करने का आरोप लगाया है और अपनी जनसभाओं में लगातार इस पर तंज कसते रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
इतना ही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी इस मामले को काफी "अत्यंत गंभीर" बताते हुए कहा कि आने वाले 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर विशेष चर्चा की मांग की जाएगी. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वे इस मामले पर प्रधानमंत्री से सीधा जवाब चाहते हैं और किसी भी अन्य मंत्री या प्रवक्ता का स्पष्टीकरण स्वीकार्य नहीं होगा.
क्या है कांग्रेस के तीन अहम सवाल
- कांग्रेस ने केंद्र सरकार से इस मसले पर तीन अहम सवाल पूछे हैं:
- क्या ट्रंप ने वास्तव में भारत-पाक युद्धविराम को रोकने का दावा किया है?
- क्या ट्रंप ने व्यापारिक धमकी का उपयोग करके युद्ध रोकने के लिए दबाव बनाया था?
- अगर युद्ध में पांच लड़ाकू विमान गिरे थे, तो वे किस देश के थे- भारत के या पाकिस्तान के?
जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों पर भी टिप्पणी की, जिसमें "हाउडी मोदी" और "नमस्ते ट्रंप" जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम शामिल हैं, यह दर्शाते हुए कि दोनों नेताओं के बीच करीबी संबंध रहे हैं.
कांग्रेस ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि अगर सरकार ने इस विषय को टालने की कोशिश की तो संसद के भीतर जोरदार हंगामा हो सकता है. विपक्ष इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और जनता को सच्चाई जानने के अधिकार से जुड़ा मुद्दा मान रहा है. अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संवेदनशील मुद्दे पर कब और कैसे देश को जवाब देते हैं.
ये भी पढ़ें: '5 फाइटर जेट मारे गए...मेरे हस्तक्षेप से टला युद्ध', भारत-पाक तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा!