विधानसभा चुनाव 2023ः कांग्रेस ने 27 अक्टूबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में 45 नामों को शामिल किया गया है. इसमें पूर्व क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी नाम शामिल है. अजरुद्दीन को हैदराबाद के जुबिली हिल्स से टिकट दिया गया है. हैदराबाद को AIMIM और इसके नेता असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है. अब देखना होगा की तेलंगाना में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके अजहरुद्दीन यहां क्या खास कर पाते हैं.
Deeply humbled and honored to be chosen as the MLA candidate for Jubilee Hills by @INCIndia. I am committed to serving the community with the same passion I've brought to every endeavor in my life. Together, we'll work towards a brighter future for Jubilee Hills.@INCTelangana…
— Dr. (Hon) Mohammed Azharuddin (@azharflicks) October 27, 2023
अजहरुद्दीन 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सांसद बने थे.
इससे पहले कांग्रेस 15 अक्टूबर को 55 नामों की घोषणा कर चुकी है. अपनी दो लिस्टों में कांग्रेस कुल 100 नामों की घोषणा कर चुकी है. तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर अब केवल 19 नामों की घोषणा बाकी है.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची- pic.twitter.com/Y41MFHCeM2
— Congress (@INCIndia) October 27, 2023
बीजेपी भी कर चुकी है अपनी पहली लिस्ट जारी
तेलंगाना चुनाव के लिए बीजेपी भी 22 अक्टूबर को अपने 52 कैडिडेट्स के नामों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश और राजस्थान की ही तरह तेलंगाना में भी सांसदों को टिकट देने की रणनीति अपनाई है. पार्टी ने राज्य में अपने 4 सांसदों में से 3 को विधानसभा के लिए उतारा है. बीजेपी ने राज्य में अपने इकलौते विधायक टी.राजा सिंह को भी टिकट दिया है. टी. राजा सिंह सांप्रदायिक बयान देने की वजह से पार्टी से बर्खास्त चल रहे थे. टिकट मिलने के पहले उनका निलंबन रद्द कर चुनाव मैदान में उतारा गया है.
गौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होना है. वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी.