लाइव

आज के मुख्य समाचार 2 अगस्त 2024 LIVE: वायनाड में लैंडस्लाइड वाली जगह पहुंचे राहुल गांधी-प्रियंका, पीड़ित परिवारों के लिए बनवाएंगे 100 से ज्यादा घर

अभिषेक

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

आज के मुख्य समाचार 1 अगस्त 2024 LIVE: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.

केरल के वायनाड में मंगलवार तड़के पहाड़ से बहकर आए सैलाब ने हाहाकार मचा दिया है. करीब 22 हजार की आबादी वाले 4 गांव सिर्फ 4 घंटे में पूरी तरह तबाह हो गए हैं. घर दफन हो गए और सैकड़ों लोग मलबे में दब गए. अब तक 306 लोगों की मौत होने की खबर है. कई लोग अभी भी लापता हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. इस आपदा ने 11 साल पहले आई केदारनाथ त्रासदी की यादें ताजा कर दी हैं. जो रात में सोया था, उसे उठने तक का मौका नहीं मिला और सुबह मलबे में मिला. चारों तरफ बर्बादी ने इन गांवों की खूबसूरती को उजाड़ दिया है.

देश में हो रही हर एक हलचल की पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:14 PM • 02 Aug 2024

    LoP राहुल गांधी और AICC महासचिव प्रियंका गांधी ने लैंडस्लाइड के केंद्र का दौरा किया

     

  • 06:10 PM • 02 Aug 2024

    वायनाड लैंडस्लाइड वाली जगह पहुंचे राहुल गांधी-प्रियंका वाड्रा

    लोकसभा नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित मुंडक्कई और पुंचिरी मट्टम गांव का दौरा किया. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:11 PM • 02 Aug 2024

    हादसे का शिकार लोगों के लिए कांग्रेस बनवाएगी 100 से ज्यादा घर: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा, 'केरल ने कभी किसी एक क्षेत्र में इतनी विनाशकारी त्रासदी नहीं देखी जितनी इस बार वायनाड में हुई. मैं इस मुद्दे को केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के सामने उठाऊंगा. उन्होंने कहा हमारा ध्यान बचाव, राहत और पुनर्वास प्रयासों पर है. कांग्रेस परिवार यहां 100 से अधिक घर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं कि जरूरत के इस समय में हमारे भाइयों और बहनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए. 

     

  • 01:40 PM • 02 Aug 2024

    NEET-UG परीक्षा में हो रही बड़ी गड़बड़ी: कार्ति चिदंबरम

    कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने NEET-UG 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, 'मैं सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से सम्मानतापूर्वक असहमत हूं क्योंकि इस परीक्षा(NEET) की सत्यनिष्ठा समाप्त हो चुकी है, मेरी राय में इस परीक्षा के आधार पर प्रवेश देना अनुचित है क्योंकि हम बड़ी विसंगतियां सुन रहे हैं. एक छात्र जिसके कथित तौर पर 700 से अधिक अंक हैं, वह 12वीं की परीक्षा में दो बार फेल हुआ, तो ये ऐसी चीजें हैं जिन्हें समझाया नहीं जा सकता, कैसे एक छात्र को जो 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने में सक्षम नहीं है, NEET में इतने उच्च अंक मिल सकते हैं, इन अंकों में कुछ समस्या है.'

  • 01:17 PM • 02 Aug 2024

    राहुल गांधी के आवाज दबाने की कोशिश की गई है: गौरव गोगोई

    कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'संसद में राहुल गांधी भाषण था बेहद दमदार और बेहद प्रभावशाली था. देश के हर कोने में उनका भाषण लोगों के मोबाइल और टीवी में गूंज रहा था. निश्चित ही केंद्र सरकार उनकी आवाज को दबाने की एक साजिश रच रही है. कांग्रेस पार्टी हर साजिश से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.'

     

  • 01:16 PM • 02 Aug 2024

    बीजेपी वाले नहीं चाहते है की आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाए: तेजस्वी यादव

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम शुरू से कहते थे कि भाजपा जातीय जनगणना के खिलाफ है. यह मामला हाई कोर्ट में गया और हाई कोर्ट ने रोका, अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हमने पहले कहा था कि अगर इसे अनुसूची 9 में नहीं डाला जाएगा तो हम धरना देंगे. केंद्र-बिहार में NDA की सरकार है और वे नहीं चाहते हैं कि जो आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है उसे अनुसूची 9 में डाले. हम सुप्रीम कोर्ट के जवाब का इंतजार कर रहे थे, और सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने अपने जवाब में झूठ बोल रही है, अनुसूची 9 में डालने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास है. इनकी नियत नहीं है कि इसे शेड्यूल-9 में किया जाए.'

     

  • ADVERTISEMENT

  • 12:22 PM • 02 Aug 2024

    राहुल गांधी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है: राम गोपाल यादव

    समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान- 'मैं ED का 'खुले हाथों' से इंतजार करूंगा क्योंकि मेरे खिलाफ ED की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है' पर कहा , 'उन्होंने कहा है तो वह सही ही कह रहे होंगे. जनता जिसके साथ होती है उसका कोई कुछ नहीं कर सकता. राहुल गांधी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.'

     

  • 12:21 PM • 02 Aug 2024

    'आर्मी, SOG, IRW सभी मिलकर राहत एवं बचाव में जुटे हुए है'

    कॉलम कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राहुल ने वायनाड में राहत एवं बचाव अभियान पर बताया, 'बचाव अभियान जारी है. आज यह चौथा दिन है, कल JCB की मदद से मलबा हटाया गया. हमारे साथ डॉग स्कॉयड भी मौजूद है. आर्मी, SOG, IRW आदि के साथ मिलकर हम मलबा हटाकर शवों को निकाल रहे हैं.'

  • 11:26 AM • 02 Aug 2024

    खोज और बचाव अभियान जारी है: ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन

    वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में खोज और बचाव अभियान पर ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन(पैरा रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट)ने बताया, 'आज खोज और बचाव अभियान का चौथा दिन है और रास्ता खोला जा रहा है ताकि यहां पर उपकरण पहुंच सके. यहां पर घर और दुकाने थी लेकिन पानी के बहाव से सब कुछ बह गए और टूट चुके हैं. हम जहां पर खड़े हैं ये 80-100 फीट ऊपर हैं इससे अंदाजा लग सकता है पानी का बहाव कितना तेज था. जहां-जहां लोगों के फंसे होने की आशंका है वहां तलाशी की जा रही है. अभी तक यहां कोई शव नहीं मिला है लेकिन यहां पर कल शव मिले थे इसलिए आज विस्तृत में तलाशी की जा रही है.'

  • 11:24 AM • 02 Aug 2024

    NEET पेपर लीक मामले सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सिस्टमैटिक उल्लंघन नहीं हुआ है

    सुप्रीम कोर्ट ने NEET पेपर लीक मामले में कहा है कि, NEET-UG 2024 के पेपर में कोई सिस्टमैटिक उल्लंघन नहीं हुआ था, लीक केवल पटना और हज़ारीबाग तक ही सीमित था. 

     

  • 10:47 AM • 02 Aug 2024

    'सदन के अंदर तो झूठ बोलते ही हैं लेकिन सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम करते है'

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैं समझता हूं ये देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी संवैधानिक पद पर नेता प्रतिपक्ष हैं, सदन के अंदर तो झूठ बोलते ही हैं लेकिन सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम करते हैं. वे दुनिया से जाति पूछ रहे हैं और अपनी जाति बताने से भाग रहे हैं.'

  • 10:36 AM • 02 Aug 2024

    हिमाचल में भी राहत और बचाव कार्य जारी है

    हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना पर NDRF के सहायक कमांडेंट करम सिंह ने बताया, 'यहां से लगभग 10-12 किमी दूर बादल फटा था. लगभग 40-42 लोगों के लापता होने की आशंका है. NDRF की दो टीमें, आर्मी, SDRF, CISF, सिविल पुलिस यहां मौजूद हैं. तलाशी अभियान अब भी जारी है. एम्बुलेंस भी यहां मौजूद हैं, रास्ते को साफ किया जा रहा है.'

  • 10:34 AM • 02 Aug 2024

    वायनाड में भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला में खोज और बचाव अभियान जारी है

    वायनाड में भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला में खोज और बचाव अभियान जारी है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, वर्तमान में मरने वालों की संख्या 308 है. 

     

  • 10:32 AM • 02 Aug 2024

    मोदी सरकार में जो कुछ भी बना सब टपक रहा है: संजय राऊत

    शिवसेना(UBT) सांसद संजय राऊत ने कहा, 'आपने देखा होगा कि अभी नए संसद में पानी-पानी हो गया था और जो पुरानी वाली संसद थी उसका इतिहास है, वो और 10 साल तक चल सकती थी. अयोध्या मंदिर में भी पानी ऊपर से टपक रहा है, पानी की वजह से एयरपोर्ट का एक हिस्सा गिर रहा. संसद में अब तो पूरा पानी आ रहा है..वहां राजेंद्र नगर में एक बेसमेंट पानी भरने से 3 छात्र की मौत हो गई तो सरकार है कहां? जो सरकार एक साल भी संसद में पानी आने से रोक नहीं पाई और अयोध्या मंदिर में पानी टपक रहा है तो ये जो हिसाब ठेकेदारों का हुआ था उसे फिर से कराना चाहिए. किसको क्या मिला और कमीशन कितना दिया गया, ठेकेदार कौन था?

  • 10:30 AM • 02 Aug 2024

    अश्निनी वैष्णव रेल मंत्री नहीं रील मंत्री, प्रचार मंत्री हैं: प्रियंका चतुर्वेदी

    शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'अश्निनी वैष्णव रेल मंत्री नहीं रील मंत्री, प्रचार मंत्री हैं. आए दिन जनता की तकलीफों को नजरअंदाज करते हुए, कोई जवाबदेही न लेते हुए वे अपना प्रचार करते हैं. रील मंत्री के पास जवाब नहीं है कि बजट बढ़ता जा रहा है लेकिन 90 फीसदी रेलों में जो कवच लगना चाहिए था वह अब तक लगा नहीं है, टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं, वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत हटा दी गई है. उन्हें लगता है कि वे बिना किसी जवाबदेही के काम कर सकते हैं और बिना किसी सवाल के अपनी मनमर्जी कर सकते हैं. पहले रेल मंत्रालय में ऐसा कुछ होता था तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया जाता था.'

  • 10:21 AM • 02 Aug 2024

    देखिए वायनाड के मुंडक्कई क्षेत्र का ड्रोन वीडियो

    वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव अभियान जारी है. वीडियो मुंडक्कई क्षेत्र से ड्रोन से लिया गया है. 

     

  • 10:20 AM • 02 Aug 2024

    वायनाड के भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला में खोज और बचाव अभियान जारी है

     

  • 10:20 AM • 02 Aug 2024

    हिमाचल में बादल फटने से अब तक 4 की मौत 49 लापता

    वीडियो हिमाचल प्रदेश के मंडी से है, जहां मंडी के पधर उपमंडल के थल्टूखोड़ में बादल फटने की घटना हुई थी. राज्य मंत्री राजेश धर्माणी के अनुसार 4 लोगों की मौत हो गई है और 49 लोग अभी भी लापता हैं.

     

  • 10:19 AM • 02 Aug 2024

    सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने वायनाड त्रासदी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए रेत पर कलाकृति बनाई

     

  • 03:40 PM • 01 Aug 2024

    राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने हादसे से पीड़ित लोगों से मुलाकात की

    राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के मेपड्डी में लैंड स्लाइड से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और हादसे से पीड़ित लोगों से मुलाकात की. 

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT