आज के मुख्य समाचार 13 अगस्त 2024 LIVE: हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर राहुल गांधी ने कहा- 'मैं जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा'
आज के मुख्य समाचार (Aaj Ki Taaja Khabar), Today's Latest Breaking News in Hindi LIVE Updates: अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने बीते शनिवार को मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच पर हितों के टकराव के सहित अदाणी ग्रुप में हिस्सेदारी के आरोप लगाए.
ADVERTISEMENT
आज के मुख्य समाचार 1 अगस्त 2024 LIVE: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.
देश में हो रही हर एक हलचल की पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 02:51 PM • 13 Aug 2024
मैं जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा: राहुल गांधी
हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जेपीसी जांच कराने की अपनी मांग को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'हमें इस पर गहराई से चर्चा करनी होगी. मैं जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा.'
- 02:50 PM • 13 Aug 2024
राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर है: अधीर रंजन चौधरी
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'यह निंदनीय है. राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन वह अभी भी दुविधा में है. कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है. राज्य सरकार सक्षम नहीं है और वह आरोपियों की मदद करना चाहती है.'
- 02:49 PM • 13 Aug 2024
यहां पर सुरक्षा में लापरवाही बहुत ज्यादा है: NCW सदस्य डेलिना खांडुप
दिल्ली राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) की सदस्य डेलिना खांडुप ने कहा, 'हमने अथोरिटी और छात्रों के प्रतिनिधि से भी बात की है. अथोरिटी ने छात्रों की मांग को पूरा करने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है. हम जांच कर रहे हैं और आप हमें जांच करने में सहयोग कीजिए. हमने अथोरिटी से सभी रिपोर्ट मांगी है और वे हमसे साझा करेंगे. पुलिस ने अपनी अब तक की जांच एक रिपोर्ट कल ही भेजी है. हम आज फिर से उसे स्टडी करेंगे. यहां पर सुरक्षा में लापरवाही बहुत ज्यादा है. हमने सुझाव भी दिया है. फोरेंसिक रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है, इसमें थोड़ा समय लगेगा. मैंने कल परिवार से भी मुलाकात की है.'
- 12:45 PM • 13 Aug 2024
हमें विश्वास है कि ममता बनर्जी जल्द कार्रवाई करेंगी: सांसद सुप्रिया सुले
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या की घटना पर NCP(एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, 'देश भर में ऐसी बहुत सारी घटनाएं होती हैं और हम उन सभी की निंदा करते हैं. हमें विश्वास है कि ममता बनर्जी जल्द कार्रवाई करेंगी और परिवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से न्याय मिलना चाहिए. हम इस घटना से अपनी बेटी को नहीं बचा सके लेकिन ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए.'
- 12:44 PM • 13 Aug 2024
रेप और मर्डर मामले पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को परिसर में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के बाद छुट्टी पर जाने का निर्देश दिया. न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'आरजी कर कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष को आज छुट्टी पर जाना चाहिए. अन्यथा, मैं उन्हें आदेश दूंगा और उनसे पूछूंगा कि क्या उनका बयान लिया गया है?
आपको बता दें कि, डॉ. संदीप घोष के इस्तीफा सौंपने के कुछ घंटों बाद, उन्हें कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज (CNMC) के प्रिंसिपल के रूप में नियुक्त किया गया. कोर्ट ने दोपहर 1 बजे तक केस डायरी भी जमा करने को कहा है. अदालत ने कहा, 'आरजी कर मेडिकल कॉलेज से प्रिंसिपल संदीप घोष का इस्तीफा पत्र और नेशनल मेडिकल कॉलेज से नए शामिल हुए प्रिंसिपल के रूप में नियुक्ति पत्र एक ही समय दोपहर 1 बजे लाया जाना चाहिए.'
- 12:28 PM • 13 Aug 2024
डॉक्टरों के हड़ताल से अस्पतालों में भारी भीड़
आरएमएल अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक के बाहर मरीजों की भारी भीड़ देखी गई. FAIMA(फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (PGT) डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में आज, 13 अगस्त से देश भर में ओपीडी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया है.
- 11:27 AM • 13 Aug 2024
'जिनके पास न्याय दिलाने का अधिकार है उनकी मानसिकता से ऐसा नहीं लगता कि वे ऐसा करने के मूड में हैं'
डॉ. दिग्विजय जाधव ने कहा, 'जिनके पास न्याय दिलाने का अधिकार है उनकी मानसिकता से ऐसा नहीं लगता कि वे ऐसा करने के मूड में हैं. अपराध घटित होना और फिर न्याय न मिलना या उसमें देरी होना. ये दोनों चीजें जघन्य हैं.'
- 11:22 AM • 13 Aug 2024
कांग्रेस पार्टी की आज हो रही है बड़ी बैठक
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एआईसीसी मुख्यालय में सभी महासचिवों, पीसीसी अध्यक्ष और राज्य प्रभारी के साथ बैठक करेंगे.
- 11:20 AM • 13 Aug 2024
छात्र कर रहे विरोध प्रदर्शन
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्याकांड के बाद पश्चिम बंगाल के मंत्री जावेद अहमद खान और टीएमसी विधायक स्वर्ण कमल साहा को कोलकाता में कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) संदीप घोष ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, उन्हें इस्तीफे के कुछ ही समय बाद कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फिर से नियुक्त कर दिया गया है.
- 10:40 AM • 13 Aug 2024
महिला आयोग की टीम कोलकाता पहुंची
पीजी प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या के मामले में दिल्ली राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची.
- 10:39 AM • 13 Aug 2024
ट्रेनी डॉक्टर की मौत पर देश भर में हो रहा प्रदर्शन
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को पीजी प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के मामले को लेकर बाई यमुनाबाई लक्ष्मण नायर चैरिटेबल अस्पताल में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया.
- 10:38 AM • 13 Aug 2024
महाराष्ट्र में भी हो रहा प्रदर्शन
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को पीजी प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के मामले को लेकर नागपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT