'मुंबई को नहीं बनने देंगे अदाणी सिटी', क्या है अदाणी धारावी प्रोजेक्ट, जिसपर बरसे उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी जी गुजरात को गिफ्ट सिटी और महाराष्ट्र को अडानी सिटी दे रहे हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे मुंबई की मुंबई ही रहेगी, हम इसे अदाणी सिटी नहीं बनने देंगे'.
ADVERTISEMENT
Maharashtra Politics: शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान 'अडानी धारावी प्रोजेक्ट' उनके निशाने पर रहा. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हम मुंबई को अदाणी सिटी नहीं बनने देंगे.'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि 'जनता को लुभाने के लिए लाडली बहना जैसी योजना चलाई जा रही है.' उन्होंने बिजनेसमैन गौतम अदाणी का नाम लिए बगैर कहा कि आज मैं आज एक योजना के बारे में बताने आया हूं. वो योजना है 'लड़का उद्योगपति योजना'.
'मुंबई को अदाणी सिटी नहीं बनने देंगे'
शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि "हमारी मांग है कि हम एक भी व्यक्ति को धारावी से बाहर नहीं जाने देंगे. अगर अदाणी ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं तो उन्हें आत्मसमर्पण करना चाहिए, और दोबारा टेंडर करना चाहिए. जब मनमोहन जी थे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बिजली, गिफ्ट सिटी बनने वाली थी, हमने इसका स्वागत किया. मोदी जी गुजरात को गिफ्ट सिटी और महाराष्ट्र को अडानी सिटी दे रहे हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे मुंबई की मुंबई ही रहेगी, हम इसे अदाणी सिटी नहीं बनने देंगे''
'धारावी में हमने किया था आंदोलन'
'शिवसेना यूबीटी चीफ ने कहा कि धारावी में रहने वाले लोगों को पात्र और आपात्र के चक्रव्यू में फंसाने की साजिश की जा रही है. हम अगर सत्ता में आते हैं तो हम धारावी के लोगों को दूसरी जगह नहीं बसने देंगे. लोगों को धारावी में ही उचित कारोबार की व्यवस्था दी जाएगी.
इसके आगे उन्होंने कहा कि, 'धारावी में हम आंदोलन कर चुके हैं. धारावी के लोगों को 500 वर्ग फुट का घर मिलना ही चाहिए. हर घर में एक माइक्रो व्यापार चलता है. इसके लिए क्या उपाय किया जाएगा. ये मुंबई का नाम अदाणी सिटी भी कर देंगे. इनकी कोशिश चल रही है, उसे हम होने नहीं देंगे.'
ADVERTISEMENT
अदाणी धारावी प्रोजेक्ट क्या है?
भारतीय बिजनेसमैन गौतम अदाणी ने पिछले साल सितंबर महीने में एक बोली जीती थी, जिसमें उन्होंने मुंबई के स्लम एरिया धारावी का कायाकल्प करने के लिए एक नई कंपनी भी बनाई थी. जानकारी मिली थी कि अदाणी ग्रुप ने धारावी के पुनर्विकास के लिए एक वैश्विक टीम गठित की है. इस काम को पूरा करने के लिए उन्होंने मशहूर आर्किटेक्टर हफीज कॉन्ट्रैक्टर को जिम्मा सौंपा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT