पांच राज्यों के नतीजे के बाद 2024 के चुनावों को लेकर आया सर्वे, बीजेपी, कांग्रेस को कितनी सीट?

अभिषेक

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024
social share
google news

Lok Sabha Election 2024: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने के बाद अब सबकी नजर 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव पर है. राज्यों के आए नतीजों से सभी 2024 को लेकर अपने-अपने कयास लगा रहे है. इसी बीच Times Now Navbharat – ETG ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक सर्वे जारी किया है. इस सर्वे से आने वाले चुनाव की स्थिति थोड़ी साफ होती नजर आ रही है. टाइम्स नाउ के सर्वे में आइए राज्यवार समझते है कि 2024 में किसको कितनी सीटें मिलने का है अनुमान और किसकी बनने जा रही सरकार.

2024 के चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए (राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन) और कांग्रेस के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के बीच है.

ADVERTISEMENT

साउथ में पिछड़ती दिख रहा है बीजेपी नीत गठबंधन एनडीए

आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP को 24 तो वहीं चंद्रबाबू नायडू की TDP केवल 1 सीट मिलने का अनुमान है.

केरल की 20 सीटों में से INDIA अलायंस को 18-20 सीटें तो लेफ्ट पार्टियों को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

ADVERTISEMENT

तेलंगाना में कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है. प्रदेश की 17 सीटें में से कांग्रेस को 8-10 तो केसीआर की BRS को 3-5 सीटों का अनुमान है. आपको बता दें कि प्रदेश में पिछलों दिनों कांग्रेस ने रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में सरकार बनाई है.

ADVERTISEMENT

तमिलनाडु की बात करें तो वहां की 39 सीटों में से INDIA अलायंस को 30-36 तो AIDMK को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

कर्नाटक की बात करें तो यहां बीजेपी की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर दिख रही है. प्रदेश की 28 सीटों में से बीजेपी को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान है.

इन राज्यों में विपक्ष को टक्कर दे रही एनडीए

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से INDIA अलायंस 22 से 26 सीटें तो वहीं एनडीए को 17-19 सीटें मिल सकती है. पिछली बार भी एनडीए को को 18 सीटें मिली थी.

महाराष्ट्र में विपक्ष महाविकास अघाड़ी (MVA) के रूप में है. वहां की 48 सीटों में से MVA को 16-20 तो एनडीए को 27-31 सीटें मिल सकती है. यहां बीजेपी को लीड मिलती दिख रही है.

पंजाब में एनडीए को 3-5 तो INDIA अलायंस को 6-10 सीटें मिल सकती है.

जम्मू कश्मीर में एनडीए को 1-3 तो वहीं INDIA अलायंस को 3-4 सीटें मिल सकती है.

हिन्दी पट्टी और उत्तर के राज्यों में बीजेपी की एकतरफा जीत

हिन्दी पट्टी के राज्यों उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 70-74 सीटें, मध्य प्रदेश की 29 में से 27-29, राजस्थान 25 में से 24-25, छत्तीसगढ़ की 11 में से 10-11, दिल्ली की 7 में से 6-7, गुजरात और हिमांचल की सभी 26 और 4 सीटें मिलने का अनुमान है.

2024 में एकबार फिर बीजेपी सरकार: टाइम्स नाउ- ETG

लोकसभा की कुल 545 सीटों की बात करें तो 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 323 सीटें यानी की बहुमत 273 के पार मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA अलायंस को केवल 163 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 57 सीटें मिलने का अनुमान है. एनडीए को 44 फीसदी तो INDIA अलायंस को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को 17 फीसदी वोट मिल सकता है.


टाइम्स नाउ- ETG के इस सर्वे से साफ है कि देश में अगली बार भी बीजेपी के एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सर्वे के मुताबिक देश में अभी भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन एनडीए (राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन) को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि दक्षिण भारत में कांग्रेस की स्थिति मजबूत दिख रही है लेकिन हिन्दी पट्टी और मेनस्ट्रीम में कांग्रेस और INDIA अलायंस पिछड़ती हुई दिख रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT