बीजेपी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन? अटकलें हुईं तेज

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Champai Soren: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह दिल्ली निजी काम से आए हैं. जब उनसे बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि फिलहाल वह वहीं हैं, जहां अभी हैं.

जब मीडिया ने चंपई सोरेन से और सवाल किए, तो उन्होंने कहा, "आप लोग जैसे सवाल करते जा रहे हैं, उसमें हम क्या कहेंगे. मैंने कहा है कि मैं निजी काम के लिए आया हूं और जहां पर हूं, वहीं पर हूं." जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कोलकाता में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की, तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा कि उनकी किसी से मुलाकात नहीं हुई है और वह केवल निजी काम से दिल्ली आए हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

एयरपोर्ट से निकलने के बाद चंपई सोरेन झारखंड भवन पहुंचे, जहां उनके नाम से तीन कमरे बुक किए गए थे. उनके साथ उनके स्टाफ के कुछ लोग भी दिल्ली आए हैं.

चंपई सोरेन कहीं नहीं जा रहे- JMM 

चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि यह सब अफवाहें हैं, और चंपई कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने चंपई सोरेन को एक क्रांतिकारी व्यक्तित्व बताया. वहीं, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश महतो ने चंपई सोरेन की ईमानदारी और गुरुजी (शिबू सोरेन) के प्रति वफादारी की सराहना की.

ADVERTISEMENT

बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से मिले थे चंपई सोरेन!

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से सांसद संजय सेठ ने चंपई सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे राजनेता हैं, और उनके कामों में कभी द्वेष भावना नहीं रही. उन्होंने चंपई को ईमानदार और जनता का नेता बताया.

ADVERTISEMENT

सूत्रों के अनुसार, चंपई सोरेन कल रात कोलकाता के एक होटल में ठहरे थे और उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की थी. आज सुबह उन्होंने दिल्ली के लिए फ्लाइट ली. ऐसी अटकलें हैं कि दिल्ली में वह बीजेपी के शीर्ष नेताओं से भी मिल सकते हैं.

शुक्रवार को जब उनसे बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था, "आप लोग ऐसा सवाल कर रहे हैं, इस पर क्या बोलें, हम तो आपके सामने हैं." इसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ गए थे. हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, और तभी से उनके नाराज होने की खबरें आती रही हैं.

जुलाई में दिया था इस्तीफा

चंपई सोरेन ने जुलाई 2024 में झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद हेमंत सोरेन ने फिर से सरकार बनाने का दावा पेश किया और मुख्यमंत्री बने। चंपई सोरेन झारखंड के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक रहे. उनका राजनीतिक करियर मजबूत रहा है, वह सात बार विधायक रह चुके हैं और 2005 से लगातार सरायकेला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 2019 में हेमंत सोरेन ने उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया था, जिसमें उन्हें परिवहन, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण का जिम्मा सौंपा गया था.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT