महिलाओं को एक लाख रुपए, युवाओं को नौकरी... कांग्रेस का 25 गारंटी वाला मेनिफेस्टो जारी

Manifesto में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर MSP को कानूनी दर्जा देने, 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा खत्म करने और आरक्षण सीमा बढ़ाने की बात की है.

NewsTak
social share
google news

Congress Manifesto: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. इसे 'न्याय पत्र' का नाम दिया गया है. कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया गया. चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में कई बड़े चुनावी वादे किए हैं. इसमें 25 तरह की गारंटी दी गई हैं.

घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर MSP को कानूनी दर्जा देने, 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा खत्म करने और आरक्षण सीमा बढ़ाने की बात की है. मेनिफेस्टों के मुताबिक कांग्रेस सरकार में आने पर जातिगत जनगणना कराएगी, कर्जामाफी आयोग बनाएगी और रोजगार जैसी गारंटी देगी. 


कांग्रेस के घोषणापत्र में पांच न्याय का जिक्र है – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’

-पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल किया है.

यह भी पढ़ें...

-पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने की ‘गारंटी’ दी है.

-कांग्रेस ने ‘किसान न्याय’ के तहत MSP को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा GST मुक्त खेती का वादा किया है.

-‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपए प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया गया है.

-कांग्रेस ने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर साल एक-एक लाख रुपए देने समेत कई वादे किए हैं.

कांग्रेस के अन्य वादे

-जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.

-एक राष्ट्र एक चुनाव का विरोध. लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने निश्चित समय पर करवाएंगे.

-EVM से होगा मतदान, लेकिन मतदाता पर्ची को VVPAT में जमा कर सकेंगे.

-कांग्रेस 2025 से महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की आधी नौकरियां आरक्षित करेगी.
 
-हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में खाली पड़े पदों को 3 वर्षों के अंदर भरा जाएगा.

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में गरीबों को क्या मिलेगा?

कांग्रेस सत्ता में आने के बाद गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपए सालाना मदद देगी. इसके साथ घोषणा पत्र में देश में आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने का वादा किया गया है। मनरेगा के तहत मजदूरों को 400 रुपए मजदूरी दी जाएगी.

    follow on google news