इस खास दिन महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल फूंकेगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने की ये तैयारी

रूपक प्रियदर्शी

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Maharashtra Congress: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के बीच हार-जीत की जो कसर रह गई थी उसे पूरा करने का मौका है नवंबर में चार राज्यों के चुनाव. लोकसभा चुनाव में सबसे चमत्कारिक नतीजे आए महाराष्ट्र में जहां देखते-देखते एनडीए का किला ध्वस्त हो गया. 48 में से 30 से ज्यादा सीटें महाराष्ट्र विकास अघाड़ी यानी कांग्रेस-उद्धव ठाकरे-शरद पवार ने निकाल ली. उसी नतीजे को विधानसभा चुनाव में दोहराकर बीजेपी को एक और चोट देनी है. कांग्रेस का जोश हाई है तभी तो सोनिया गांधी ने सांसदों की बैठक में कहा कि माहौल हमारे पक्ष में है. हमें लोकसभा चुनाव में मिले जनता के समर्थन और भावनाओं को बरकरार रखना है.

20 अगस्त को कैंपेन शुरू करेगी कांग्रेस

जोर-शोर से चुनाव की प्लानिंग चल रही है. औपचारिक शुरूआत 20 अगस्त से मुंबई से हो जाएगी. मुंबई में ही 20 अगस्त 1944 को राजीव गांधी का जन्म हुआ था. राजीव गांधी की जयंती से ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस का कैंपेन शुरू कर सकते हैं. राहुल गांधी, खरगे के आने से पहले बहुत सारी चीजें फाइनल हो जानी है. 

राहुल गांधी का पंढरपुर यात्रा में शामिल होने के कार्यक्रम बना था. फिर न जाने क्या हुआ कि राहुल पहुंचे नहीं. अब 20 अगस्त को राहुल के आने के साथ MVA का शंखनाद बज जाएगा. उससे पहले उद्धव ठाकरे तीन दिन के लिए दिल्ली आ रहे हैं. उद्धव की मुलाकात सोनिया, राहुल, खरगे से हो सकती है. ये बहुत संभव है कि जो मामले राज्य के नेता के लेवल पर नहीं सुलझाए जा सके, उनका फैसला दिल्ली में हो जाएगा. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

गठबंधन में कोई खींचतान न हो इसलिए तीनों पार्टियों में सहमति बनी है.  किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करेंगे. उद्धव ठाकरे भी सीएम प्रोजेक्ट नहीं होंगे. जब पहली बार MVA बनी थी तब उद्धव ठाकरे को ही सीएम चुना गया था लेकिन MVA ने सारा फोकस बीजेपी को हराने पर लगा दिया है. जिसकी जितनी सीटें आएंगी उसी हिसाब से सीएम का फैसला होगा. 

7 अगस्त को सीट शेयरिंग का मामला होगा फाइनल 

7 अगस्त की बैठक में सीट शेयरिंग का मामला फाइनल हो जाएगा. बैठक में शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी होंगे. कांग्रेस हाईकमान ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ की टीम बनाई है. यही टीम कांग्रेस के लिए सीट छांटने, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बनाने का काम करेगी. हाईकमान की ओर से प्रभारी महासचिव रमेश चेन्निथला मुंबई में ही कैंप कर रहे हैं. 

120 सीटों पर लड़ सकती है कांग्रेस

लोकसभा चुनाव से पहले तक कांग्रेस MVA की कमजोर कड़ी मानी जाती थी. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अचानक सबसे मजबूत पार्टी बन गई है. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 13 सीटें जीती. उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 9 और एनसीपी को 8 सीटें मिली. सांगली से जीते निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल भी अनौपचारिक तरीके से कांग्रेस के साथ आ गए हैं.

ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव के मोमेंटम को देखते हुए कांग्रेस का इरादा 288 में से कम से कम 120 सीटों पर लड़ने का बना है. अघाड़ी में सबसे ज्यादा सीटें अब कांग्रेस लड़ सकती है. कांग्रेस की दावेदारी इसलिए भी मजबूत हुई है क्योंकि MVA की जीत का क्रेडिट राहुल गांधी को गया. राहुल गेमचेंजर अपनी दोनों भारत जोड़ो यात्राएं लेकर महाराष्ट्र, मुंबई में आए थे. उनकी यात्राओं से बने माहौल ने महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी को जबर्दस्त पटखनी दी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT