महाराष्ट्र में शिवसेना-NCP टूटने के बावजूद BJP को भारी नुकसान, लेटेस्ट सर्वे में उद्धव-पवार आगे

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Maharashtra Opinion Poll: लोकसभा चुनाव से पहले ओपिनियन पोल का दौर चल रहा है. देश के राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में इस बार का लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है. इस स्टोरी में हम महाराष्ट्र की बात करेंगे. लोकसभा चुनाव के तहत विपक्षी गठबंधन INDIA ने बीते दिन प्रदेश में अपने घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारें का ऐलान कर दिया था. हालांकि बीजेपी-NDA ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है. वैसे आपको बता दें कि, महाराष्ट्र में लोकसभा का चुनाव पांच चरणों में होगा जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 20 मई तक चलेगा. प्रदेश में चुनाव से पहले लोक पोल ने महाराष्ट्र का लेटेस्ट ओपिनियन पोल जारी किया है. आइए आपकों बताते हैं लोक पोल के सर्वे में NDA या INDIA किसका पलड़ा भारी है. 

लोक पोल के ओपिनियन पोल में बीजेपी-NDA को बड़ा नुकसान 

सर्वे एजेंसी लोक पोल ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना अंतिम आंकड़ा जारी किया है. लोक पोल के इस सर्वे में महाराष्ट्र के आंकड़े बेहद दिलचस्प है. बता दें कि, महाराष्ट्र में लड़ाई बीजेपी के NDA और विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस के बीच है. दोनों अलायंस पूरे दमखम से चुनाव में जुटे हुए है और यहां का चुनाव काटें का होता नजर भी आ रहा है. लोक पोल के ओपिनियन पोल में आए आंकड़ों की बात करें, तो बीजेपी के गठबंधन NDA के प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से 21-24 सीटें जीतने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी INDIA अलायंस के 23-26 सीटों पर सफल होने की संभावना है. इस चुनाव में अन्य दलों को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. इस सर्वे में बीजेपी को 14-17 तो वहीं कांग्रेस को 9-12 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 

लोक पोल के इस ओपिनियन पोल से ये साफ नजर आ रहा है कि, महाराष्ट्र में बीजेपी-NDA की राह काफी मुश्किल लग रही है. जहां पिछले लोकसभा चुनाव में NDA प्रदेश की 48 में से 41 सीटें जितने में सफल रही थी वहीं इसबार वो उसके आधे सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. महाराष्ट्र के ये ओपिनियन पोल बीजेपी और पीएम मोदी की नीद उड़ाने वाला प्रतीत हो रहा है क्योंकि पीएम मोदी ने इस चुनाव में बीजेपी के लिए 370 वहीं NDA के लिए 400 सीटों का लक्ष्य सेट किया हुआ है. 

बीते दो सालों में महाराष्ट्र की सियासत में हुए है बड़े उलटफेर 

महाराष्ट्र में 2019 के लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना NDA का हिस्सा थी, जबकि कांग्रेस और NCP पार्टियां, UPA (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) का हिस्सा थी. महाराष्ट्र में हाल के वर्षों में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों शिवसेना और NCP में टूट हो गई. इस बार के लोकसभा चुनाव में NCP और शिवसेना दोनों में दो अलग-अलग गुट बन गए है. जहां शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP(अजित गुट) NDA का हिस्सा हैं, वहीं शिव सेना (उद्धव गुट) और NCP (शरद पवार) INDIA अलायंस का हिस्सा है. यानी दोनों पार्टियों का एक गुट NDA के साथ तो वहीं दूसरा गुट INDIA के साथ है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT